Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बड़ोदा के खिलाफ तूफानी पारी खेली और नाबाद शतक लगाया जबकि कप्तान रिंकू सिंह ने भी अर्धशतक लगाया। ध्रुव की शतकीय पारी के दम पर यूपी ने बड़ोदा के खिलाफ पहली पारी में 50 ओवर में 7 विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ध्रुव जुरेल ने 78 गेंदों पर लगाया शतक
ध्रुव जुरेल बड़ोदा के खिलाफ बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर उतरे थे और उन्होंने मैदान पर आते ही तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। ध्रुव ने अपना शतक इस दौरान 78 गेंदों पर पूरा किया और आखिर तक टीम के लिए खेलते रहे और नाबाद पवेलियन लौटे। ध्रुव ने 101 गेंदों का सामना अपनी पारी के दौरान किया और उस पर उन्होंने नाबाद160 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 165 चौके भी लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 158.42 का रहा।
रोहित-डिकॉक ओपनर, तिलक नंबर 4; AI ने IPL 2026 के लिए किया मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का चयन
ध्रुव का ये लिस्ट ए क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा साथ ही ये उनके लिस्ट ए क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी भी रही। इस मैच में कप्तान रिंकू सिंह ने भी टीम के लिए अहम 63 रन की पारी खेली जबकि ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 51 गेंदों पर 51 रन कूट डाले। प्रशांत वीर ने नितले क्रम पर 23 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 152.17 रहा।
यूपी ने बड़ोदा के खिलाफ शानदार बैटिंग की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 369 रन बनाकर विरोधी टीम को जीत के लिए 370 रन का टारगेट दिया। बड़ोदा के लिए इस मैच में राज लिम्बानी ने शानदार बॉलिंग की और उन्होंने 10 ओवर में 74 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि आर्यन चावला को 2 सफलता मिली। रसिक सलाम के इस मैच में यूपी के खिलाफ एक विकेट मिला तो हीं कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 10 ओवर में 64 रन दिए और उन्हों कोई विकेट नहीं मिला।
Year Ender 2025: रोहित टॉप पर, श्रेयस नंबर 4; 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय
