भारत-श्रीलंका के बीच रविवार (10 दिसंबर) को पहला वनडे मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में होगा। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं श्रीलंका ने उपुल थंरगा के स्थान पर थिसारा परेरा को अपनी टीम की कमान सौंपी है। ऐसे में दोनों कप्तानों के कंधों पर टीम की जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
रोहित पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनके रहते टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में और फिर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में वनडे सीरीज में मात दी थी। रोहित के सामने उसी विजयी क्रम को जारी रखने की बड़ी चुनौती है।
कहां खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच?
-दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में खेला जा रहा है।
कितने बजे से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका पहला वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट?
-भारत-श्रीलंका की टीमें मैदान पर सुबह 11:30 उतरेंगी। इससे आधा घंटा पहले टॉस होगा।
किन चैनलों पर देख सकेंगे भारत-श्रीलंका पहला वनडे मैच का सीधा प्रसारण?
-मैच का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में Star Sports 1, जबकि हिंदी में Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं hotstar.com पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
श्रीलंका की टीम को देखते हुए उनके लिए यह आसान लगता है क्योंकि श्रीलंका टीम ने पिछली तीन सीरीज में हार झेली है। जिम्बाब्वे जैसी टीम ने उसे उसके घर में 3-2 से हराया था। फिर भारत से वह अपने घर में ही 0-5 से हारी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने उसे अपने दूसरे घर संयुक्त अरब अमिरात में 5-0 से मात दी थी। इस लिहाज से रोहित की कप्तान के तौर पर विजयी शुरुआत का रास्ता आसान लगता है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। इस बात से सभी वाकिफ हैं।
कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में और फिर आस्ट्रेलिया को अपने घर में वनडे सीरीज में मात दी थी। विराट कोहली को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इस मैच के साथ ही श्रेयस अय्यर वनडे प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें भारत की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका : उपुल तरंगा, धनुष्का गुणतिलाका, लहिरु तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असिला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, सचित पठिराणा, सुरंग लकमल, अकिला धनंजय, नुवान प्रदीप

