भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में वह आलिया भट्ट की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ‘ढोलिडा’ पर डांस करती दिख रही हैं। वह आलिया भट्ट की तरह ही सफेद साड़ी, हरी-लाल चूड़ियां, लाल बिंदी लगाए दिखाईं दी हैं।
धनश्री के इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं। कमेंट करने वालों में धनश्री के पति चहल भी शामिल हैं। धनश्री ने न सिर्फ आलिया के लुक को कॉपी किया है, बल्कि डांस स्टेप्स तक को भी रीक्रिएट किया है।
धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) बालों में लाल गुलाब और माथे पर लाल बिंदी लगाकर गंगूबाई के अवतार में जच रही हैं। वीडियो देख कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कॉपी करने के लिए धनश्री ने हमेशा की तरह अपनी पूरी एनर्जी झोंक दी है। खास यह है कि धनश्री अभी कुछ ही दिन पहले कोरोना से रिकवर हुईं हैं।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘गंगूबाई के रूप में खुद को ढालकर सशक्त महसूस किया।’ वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर धनश्री ने फैंस को धन्यवाद भी दिया है। इसके लिए भी धनश्री एक अन्य वीडियो शेयर किया। इसमें भी वह गंगूबाई के लुक में हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी।’ दोनों वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने भी आलिया भट्ट को कॉपी किया। उन्होंने भी ढोलिडा गाने पर डांस करने वाला अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह सफेद साड़ी, बालों में गजरा, गले में हार, हरी-लाल चूड़ियां पहने नजर आईं हैं। वीडियो में उनके भी एक्सप्रेस देखने लायक हैं। उनका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) सबसे ज्यादा ड्रेसेस के साथ प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं। वह अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले महीने उन्होंने एक फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उर्फी हर बार कुछ ना कुछ अतरंगी जरूर करती हैं और टॉक ऑफ द टाउन बन जाती हैं।