भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी के साथ इन दिनों कश्मीर की बर्फीली वादी में नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले 22 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह पर भी दोनों ने एक वीडियो शेयर किया था। वहीं अक्सर अपने डांस वीडियो के लिए मशहूर धनश्री ने टिप-टिप बरसा पानी गाने पर बर्फ के ऊपर डांस किया है।

दरअसल ये गाना इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है। इस गाने को अक्षय कुमार की पिछली फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ के द्वारा रिक्रिएट किया गया था। वैसे ये गाना तकरीबन 27 साल पहले 1994 में फिल्म मोहरा में देखा गया था। इस गाने के पुराने वर्जन में रवीना टंडन और युवा अक्षय कुमार की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखी थी।

धनश्री वर्मा ने इसी गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है। लेकिन उनका ये डांस वीडियो उनके अन्य वीडियो से अलग है। इस वीडियो में वे बर्फ के ऊपर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका लुक भी इसमें विंटर ड्रेस का है। अक्सर वे साड़ी या ऐरोबिक ड्रेस में नजर आती हैं। वैसे ये गाना साड़ी में डांस के लिए मशहूर है।

साड़ी नहीं पहनने के लिए धनश्री ने सभी यूजर्स से माफी मांगते हुए सॉरी भी कहा है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि,’टिप-टिप बरसा स्नो (बर्फ)। अगर सच बताउं ये जगह बहुत ही सुंदर और एकदम स्वर्ग की तरह है। यहां बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सॉरी साड़ी नहीं पहनने के लिए #KashmirDiaries ।’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी की थी। शादी की पहली सालगिरह पर दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर एक दूसरे को बधाई भी दी थी।

युजवेंद्र चहल इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा परिश्रम करते दिख रहे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें सिर्फ एक मुकाबला खेलने को मिला। अब देखने वाली बात ये होगी कि आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए उन्हें जगह मिलती है या नहीं।