भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ-साथ एक हिप हॉप डांसर भी हैं। उन्होंने एक और डांसिंग वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे एक ग्रुप डांस करती नजर आ रही हैं।
धनश्री वर्मा ने दिलजीत दोसांज के गाने बेबी तेरा नी मैं लवर (Baby tera ni main lover) पर डांस किया है। इस वीडियो में उनके साथ रवि सोनी, विवेक जैसवार और अनिरुद्ध कनौजिया नजर आ रहे हैं। इन तीनों साथियों को डांस सिखाने के लिए धनश्री ने आभार भी व्यक्त किया है।
इस डांसिंग वीडियो के कैप्शन में धनश्री वर्मा ने लिखा है कि, रिहर्सल वीडियो बॉम्ब है। रवि सोनी, विवेक जैसवार और अनिरुद्ध कनौजिया का मुझे ये सिखाने के लिए शुक्रिया। मैं आप सबके साथ डांस करने के लिए बहुत खुश हूं।
धनश्री वर्मा के इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफ की है। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा है कि आप लोग गाने के हिसाब से क्यों नहीं डांस करते। अन्य यूजर ने लिखा कि खुद की तारीफ करना बंद करिए।
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा हाल ही में भारतीय टीम की जर्सी में डांस करते हुए नजर आईं थीं। इस वीडियो में डांस करके उन्होंने भारतीय टीम को चियर किया था। इसके अलावा एक वीडियो में वे अन्य क्रिकेटर्स की पत्नियों के साथ भी आईसीसी के सेलिब्रेशन सॉन्ग में थिरकती दिखी थीं।
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक हिप-हॉप डांसर हैं और वे बॉलीवुड के गानों पर अक्सर अपना डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं। चहल और धनश्री का नाम चर्चित कपल में से एक हैं।
वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने पिछले ही साल दिसंबर 2020 में शादी की थी।