फ्रांस की एक फुटबॉल टीम के मैदान पर रविवार रात भयानक हादसा हुआ। उस हादसे में एक ग्राउंडमैन की मौत हो गई। यह हादसा फ्रांस के उत्तरपश्चिम स्थित स्टेड ड्यू मोस्टोयर (Stade du Moustoir) में एफसी लोरिएंट और रेनेस के बीच मैच के तुरंत बाद हुआ। मैच में रेनेस ने लोरिएंट को 3-0 से हरा दिया था। टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से मैदान के बाहर भी निकल पाए थे कि फ्लड लाइट ठीक करने वाले रैम्प (इलेक्ट्रिक सीढ़ी), जो वजन कई टन रहा होगा, 38 साल के एक ग्राउंडमैन पर गिर गई। उन्हें तत्काल अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची।

गेट फुटबॉल न्यूज फ्रांस (getfootballnewsfrance) के मुताबिक, ग्राउंडमैन चिल्ला रहा था। अलार्म बज रहे थे। आपातकालीन सेवा के सदस्यों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद थी। दोनों क्लबों के खिलाड़ियों और बोर्ड के सदस्य भी ड्रेसिंग रूम से बाहर (मैदान) की ओर भाग रहे थे। ऑएस्ट-फ्रांस की रिपोर्ट के मुताबिक, आपातकालीन सेवाएं से जुड़े लोग ग्राउंडमैन को लेकर तुरंत स्टेडियम से अस्पताल लेकर रवाना हुआ। हालांकि, ग्राउंडमैन की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी। खून बह रहा था। उनके बहुत ज्यादा चोटें आईं हुईं थीं। इस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। ग्राउंडमैन तीन बच्चों के पिता थे।

इस हादसे को देखकर दो अन्य ग्राउंडकीपर सदमे में आ गए। वे बेहोश हो गए। उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उन्हें कोई फिजिकल इंजरी नहीं हुई है। हादसे के वक्त लोरिएंट के मेयर फ्रैबाइस लोहर भी स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘यह एक भयानक दुर्घटना है। लोरिएंट थाने की पुलिस ने घटनास्थल को चिह्नित कर लिया है। साथ ही यह जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना आखिर किस कारण हुई।’

परिस्थितियों को देखते हुए फुटबॉल क्लब लोरिएंट के किसी भी खिलाड़ी ने मैच के बाद प्रेस से बात नहीं की। सोमवार की सुबह, लोरिएंट खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने अपने प्रशिक्षण परिसर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।