India B vs India C (Ind C vs Ind B) 3rd ODI : आलराउंडर अक्षर पटेल की 61 गेंद में 98 रन की पारी के बाद लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे के चार विकेट से इंडिया सी ने शनिवार को देवधर ट्राफी के तीसरे और अंतिम मैच में इंडिया बी को 136 रन से रौंदा। इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 280 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसमें अक्षर की पारी के अलावा विराट सिंह की 96 गेंद में 76 रन की पारी अहम रही। इसके बाद उन्होंने इंडिया बी को 43.4 ओवर में 144 रन पर समेट दिया। इंडिया बी के लिये बाबा अपराजित शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 90 गेंद में 53 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें सहयोग नहीं मिला।
इंडिया बी और इंडिया सी पहले ही फाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं क्योंकि इंडिया ए को अपने दोनों मुकाबलों में हार मिली इससे अब ये दोनों सोमवार को एक दूसरे के खिलाफ खिताबी मैच खेलेंगी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया बी के बल्लेबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिये। सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (20) और यशस्वी जयसवाल (28) के आउट होने से टीम ने 17.5 ओवर में 74 रन पर दो विकेट खो दिये। इसके बाद केदार जाधव (05), नीतिश राणा (01), पार्थिव पटेल (01), विजय शंकर (09) और अंकुल रॉय (01) दोहरे अंक तक भी नहीं पहुच सके जिससे 35वें ओवर तक टीम का स्कोर सात विकेट पर 115 रन हो गया।
शाहबाज नदीम (12) भी आते ही लौट गये जिससे अपराजित दूसरे छोर पर थे। अपराजित भी 44वें ओवर में आउट हुए जबकि रूश कलारिया (06) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। इससे पहले इंडिया सी ने धीमी शुरूआत की और 13.1 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। शुभमन गिल (01) दूसरे ओवर में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। इसके बाद 13वें ओवर में प्रियम गर्ग (18) और अनमोलप्रीत सिंह (23) 14वें ओव में पवेलियन पहुंचे। सूर्यकुमार यादव (10) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और नदीम का दूसरा शिकार बने।
नीतिश राणा ने दिनेश कार्तिक (34) का विकेट झटका। विराट सिंह (नाबाद 76) और अक्षर पटेल (नाबाद 98) ने फिर मिलकर 112 गेंद में नाबाद 154 रन की साझेदारी निभाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में मदद की। अक्षर ने पारी के दौरान 61 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के जड़े। पार्थिव पटेल ने इन दोनों की साझेदारी को तोड़ने के लिये आठ गेंदबाजों केा आजमाया लेकिन कोई भी सफल नहीं रहा।
281 रनों के जवाब में उतरी इंडिया बी को 34 के स्कोर पर पहला झटका गायकवाड़ के रूप में लगा है और वो 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
अक्षर पटेल के 98 और विराट की कमाल बल्लेबाजी के चलते इंडिया सी ने इंडिया बी को 281 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि इंडिया बी इसे कैसे चेज करती है।
126 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक के रूप में इंडिया सी को 5वां झटका लगा है। वो नीतीश राणा का शिकार बने हैं। 31 ओवर का खेल हो गया है।
19वें ओवर का खेल चल रहा है और इंडिया सी को चौथा झटका सूर्यकुमार के रूप में लगा है। अभी टीम का स्कोर केवल 70 रन है। एक बड़ी साझेदारी की दरकार टीम को है।
54 के स्कोर पर इंडिया सी को दूसरा झटका लगा है और प्रियम 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सिराज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है।
पहला विकेट गिरने के बाद अनमोलप्रीत और प्रियम के बीच अब एक कमाल की साझेदारी पनप रही है। 4 ओवर के बाद इंडिया सी का स्कोर 23 रन पर पहुंच गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया सी की शुरुआत काफी खराब रही है और शुभमन गिल केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इंडिया बी कमाल की गेंदबाजी कर रही है।