ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह के दो गोल की मदद से दिल्ली वेवराइडर्स ने हाकी इंडिया लीग के करीबी मुकाबले में गुरुवार को जेपी पंजाब वारियर्स को 5-4 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। रुपिंदर ने 24वें और 36वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागे। कनाडा के मार्क पियर्सन ने भी 28वें मिनट में दिल्ली की टीम की ओर से पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। टीम को नौवें मिनट में युवराज वाल्मिकी ने मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई जिसे टूर्नामेंट के नये नियमों के अनुसार दो गोल माना गया।

दोनों टीमों ने कुछ बेहतरीन हाकी खेली। दिल्ली का खेल पर दबदबा रहा और उसने ज्यादा ओपनिंग बनाई। मंगलवार को पंजाब ने जीत के साथ शुरुआत की थी। लेकिन बुधवार को घरेलू मैदान पर वे अपने प्रदर्शन को ऊंचाई नहीं दे पाए। नतीजे में उन्हें हार उठानी पड़ी। दूसरी तरफ वारियर्स की ओर से मैथ्यू गोहदेस ने दसवें मिनट में मैदानी गोल किया जिसे दो गोल माना गया। इसके अलावा क्रिस्टोफर सिरिएलो (29वें मिनट) और मार्क ग्लेगहोर्ने (54वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागे।