दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव और संयोजक अशोक शर्मा की ओर से तीन निदेशकों की उपस्थिति पर आपत्ति जताए जाने के बाद मंगलवार (30 सितंबर) को अंडर-23 और रणजी ट्रॉफी टीमों के संभावित खिलाड़ियों के चयन के लिए चयन समिति की बैठक स्थगित करनी पड़ी। अशोक शर्मा ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को लिखे एक पत्र में ‘चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और ईमानदारी बनाए रखने’ के लिए चयन समिति की बैठकें आयोजित करने की अपील की।

डीडीसीए सचिव शर्मा ने कहा कि जब तीन निदेशकों ने बैठक में शामिल होने पर जोर दिया तो सीनियर चयन समिति के सदस्य यशपाल सिंह, केपी भास्कर और मनु नायर के साथ-साथ मुख्य कोच सरनदीप सिंह भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “निदेशक चयन समिति की बैठकों में शामिल नहीं हो सकते। हालांकि, हर्ष सिंगला, आनंद वर्मा और मंजीत सिंह कमरे में घुस आए और उनसे बैठक में शामिल होने की मांग की। उनके जाने से इनकार करने पर मुझे बैठक स्थगित करनी पड़ी। मैंने डीडीसीए अध्यक्ष को आज की चयन समिति की बैठक से जुड़े मुद्दों पर एक पत्र लिखा है।”

मंजीत सिंह क्या बोले

संपर्क करने पर मंजीत ने दावा किया कि यह एक अनौपचारिक बैठक थी। मंजीत ने कहा, “मेरी समझ से यह कोई औपचारिक बैठक नहीं थी, बल्कि सिर्फ एक चर्चा थी। इसलिए मैं इसमें शामिल हुआ।” हालांकि, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि उन्हें चयन समिति की बैठक में हुए हंगामे की जानकारी नहीं थी। जेटली ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मुझे बताया गया कि डेटा गणना में कुछ समस्याएं थीं, इसलिए बैठक स्थगित कर दी गई।” शर्मा के पत्र के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि उन्हें अपना ईमेल देखने का समय नहीं मिला।

अशोक शर्मा ने रोहन जेटली को पत्र में क्या कहा?

जेटली को लिखे पत्र में शर्मा ने लिखा, “हालिया चयन प्रक्रिया ने डीडीसीए चयन समिति के कामकाज को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा की हैं। बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के विपरीत, शीर्ष परिषद के सदस्यों की अपनी भूमिका के इतर गतिविधियों के कारण चयन समिति की स्वायत्तता और विश्वसनीयता कमजोर हुई है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि चयन प्रक्रिया पर पुनर्विचार करें और सुनिश्चित करें कि बीसीसीआई के मानदंडों का पालन हो… आज, कुछ निदेशक भी बैठक में आ गए, जिससे पक्षपात और अनुचित प्रभाव की चिंताएं पैदा होती हैं। गौरतलब है कि एक निदेशक के परिवार का सदस्य चयन के लिए संभावितों में है।” शर्मा ने कहा कि वह चयन समिति की बैठक दोबारा बुलाने से पहले जेटली के जवाब का इंतजार करेंगे।

.