महेश भूपति और युकी भांबरी की जोड़ी ने शुक्रवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत से दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया। बतौर टीम पहली बार साथ खेल रहे भूपति और युकी को चीनी ताइपे के जिम्मी वांग और चीन के जे झांग के खिलाफ 50,000 डालर इनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने डीएलटीए परिसर में 6-1, 6-3 से मात दी। अब फाइनल में उनका सामना भारत की एक अन्य जोड़ी साकेत मायनेनी और सनम सिंह से होगा।
चौथे सीड मायनेनी और सनम ने एक अन्य सेमीफाइनल में फ्लावियो सिपोला और भारत के दिविज शरण की शीर्ष वरीय जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित किया। पुरुष सिंगल्स में भी चौथे सीड मायनेनी ने क्वार्टरफाइनल में चीन के झे लि को 6-4, 6-1 से आराम से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मायनेनी अब सेमीफाइनल में बेल्जियम के दूसरे सीड किमेर कोपेजांस से भिड़ेंगे। कोपेजांस ने भारत के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन को 6-3, 6-2 से मात दी। महिला सिंगल्स में भारत की अंकिता राणा सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की सबिना शारीपोवा से 3-6, 4-6 से हार गई।

