आईपीएल के आगामी सत्र को लेकर तैयारियों का दौर तेज हो गया है खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का भी सिलसिला जारी है। इसी बीच दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से अपना दमखम दिखाने वाली इस टीम ने अब अपना नाम दिल्ली कैपिटल कर लिया है।

गौरतलब है कि पिछले सीजन आईपीएल में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा था और ये टीम कई उतार-चढ़ाव के बाद भी सबसे निचले पायदान पर रही थी। वहीं इस टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने भी बीच मुकाबले में ही खुद को कप्तानी से अलग कर लिया था जिसके बाद श्रेयस अय्यर को कप्तानी का दारोमदार मिला था।