IPL 2022 DC vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 32 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई के बेब्रोर्न स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 115 रन बनाए। दिल्ली ने 116 रनों के टारगेट को 1 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया।

दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने महज 3.3 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। पावरप्ले में 81 रन दोनों ने जोड़े। टीम को पहला झटका सातवें ओवर में लगा। राहुल चाहर ने शॉ को पवेलियन भेजा। 9वें ओवर में 100 रन पूरे हो गए। डेविड वॉर्नर 60 और सरफराज खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब के बल्लेबाजों ने निराश किया। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। एक समय लग रहा था कि टीम 100 रन भी बना पाएगी या नहीं। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। ललित यादव ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा। पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज दिया। छठे ओवर में अक्षर पटेल ने लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में खलील अहमद ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया।

13वें ओवर में अक्षर ने जितेश शर्मा को पवेलियन भेज दिया। 14 वें ओवर में कुलदीप ने कगिसो रबाडा और नाथन एलिस को पवेलियन भेजा। आठवां विकेट 15 वें ओवर में गिरा। खलील अहमद ने शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। 18वें ओवर में ललित यादव ने राहुल चाहर को पवेलियन भेजा। पारी की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हुए। दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ। मिशेल मार्श की जगह सरफराज खान को मौका मिला। पंजाब की टीम में दो बदलाव हुआ। प्रभसिमरन सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और ओडियन स्मिथ की जगह नाथ एलिस को मौका मिला।

PBKS vs DC IPL 2022: दिल्ली बनाम पंजाब मैच की गेंद दर गेंद स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली की टीम कोरोना की चपेट में है। पंजाब और दिल्ली के बीच मैच से ठीक पहले टिम सिफर्ट भी पॉजिटिव पाए गए। टीम में कुल अबतक छह मामले सामने आ गए हैं। मिशेल मार्श समेत टीम के पांच सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने के चलते मैच के वेन्यू को मंगलवार बदलना पड़ा था। पहले यह मैच पुणे में होना था। कोरोना को आईपीएल का नियम कहता है कि किसी टीम के कोरोना से प्रभावित होने की स्थिति में कम से कम 12 खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने पर मैच का आयोजन हो सकता है। इसमें से सात भारतीय होने चाहिए। ऐसा नहीं होने पर मैच को बाद में भी आयोजित कराया जा सकता है।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Delhi Capitals 
119/1 (10.3)

vs

Punjab Kings  
115 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 32 )
Delhi Capitals beat Punjab Kings by 9 wickets

Live Updates

IPL 2022, DC vs PBKS: पंजाब को दिल्ली ने 9 विकेट से हराया। 116 रनों के लक्ष्य को 11 ओवर में हासिल किया।

18:56 (IST) 20 Apr 2022
कौन-कौन हुआ संक्रमित

दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार पिछले हफ्ते संक्रमित पाए गए थे। मार्श, डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेट टीम सदस्य आकाश माने सोमवार को पॉजिटिव आए थे। मार्श को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब आज सिफर्ट संक्रमित पाए गए। पिछले सत्र में भी वह कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए थे जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे।

18:47 (IST) 20 Apr 2022
खिलाड़ियों की होगी टेस्टिंग

जानकारी के अनुसार मैच तय समय पर शुरू होगा। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स को सूचित किया है कि उन खिलाड़ियों का टेस्ट होगा, जो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को मैच खेलने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को अपने कमरे में जाने के लिए कहा गया है और उनका डोर टू डोर टेस्टिंग की व्यवस्था होगा। जानकारी के अनुसार मैच में वहीं खिलाड़ी खेलेंग, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। बाकी टीम और सपोर्ट स्टाफ की बाद में जांच की जाएगी।

18:31 (IST) 20 Apr 2022
कोरोना को लेकर आईपीएल के नियम

पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि टीम स्टेडियम के लिये जाने के लिये तैयार थी। आईपीएल के नियमों के अनुसार दल में कोविड-19 संक्रमण होने की स्थिति में मैच आयोजित करने के लिये कम से कम 12 खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जिसमें से सात भारतीय हों। अगर न्यूनतम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो सकते तो मैच को बाद में आयोजित करने का विकल्प भी है।

18:26 (IST) 20 Apr 2022
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या छह हुई

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी से पहले आस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिशेल मार्श कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके साथ दिल्ली की टीम में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या छह हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र के अनुसार बुधवार सुबह हुई जांच में सिफर्ट को पॉजिटिव पाया गया है।

18:25 (IST) 20 Apr 2022
टिम सिफर्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार शाम को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम का दूसरा विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

IPL 2022, DC vs PBKS:दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189-5 का स्कोर बनाया। ग्लेन मैक्सवेल ने 55 रनों की शानदार पारी खेली ,जबकि दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 66 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम के लिए 66 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 34 रन बनाए। हालांकि, ज्यादातर बल्लेबाजों ने सस्ते में अपने विकेट गंवा दिए और डीसी 20 ओवरों में केवल 173-7 तक ही पहुंच सकी, जिससे उसे 16 रन से हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 के अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम 151 रन पर आउट हो गई। उमरान मलिक ने शानदार 4 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। लियाम लिविंगस्टोन ने 60 रनों की अच्छी पारी खेली। हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए 31 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 34 रन जोड़े। एडेन मार्कराम ने नाबाद 41 रन और निकोलस पूरन ने नाबाद 35 रन बनाकर टीम को विजय दुलाई। हैदराबाद ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।