आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि ऋषभ पंत उनकी टीम के पहले रिटेंशन होंगे। जिंदल ने आईएएनएस से कहा था कि ऋषभ पंत को निश्चित रूप से रिटेन किया जाएगा। हमारे पास अक्षर पटेल भी हैं, जो बेहतरीन हैं, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, हमारी टीम में सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। अब पंत पहले रिटेंशन होंगे तो फिर अन्य स्थान पर कौन हो सकता है इसके लिए आकाश चोपड़ा ने दिल्ली की टीम को सलाह दी है।

दूसरे नंबर के लिए पंत हैं बेस्ट

आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स को सलाह देते हुए कहा कि वो ऋषभ पंत को पहले रिटेंशन के रूप में देखते हैं, लेकिन पंत के बाद ये टीम अक्षर पटेल को अपने दूसरे रिटेंशन के रूप में चुन सकती है। अक्षर पटेल 14 करोड़ रुपये की कीमत में बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं और उनका हाल में जिस तरह का फॉर्म रहा है उसके बाद दिल्ली अगर उनकी वेतन में वृद्धि करती है तो ये इस टीम की बुद्धिमानी होगी। हालांकि दिल्ली के पास कई स्टार जैसे कि जैक फ्रेजर या फिर कुलदीप भी हैं, लेकिन आकाश चोपड़ा को लगता है कि दूसरे नंबर के लिए अक्षर पटेल बेस्ट हैं क्योंकि अगर अक्षर पटेल नीलामी में जाते हैं तो आप आरटीएम का इस्तेमाल करेंगे और फिर आपको काफी राशि खर्च करनी होगी।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं नंबर 2 के लिए अक्षर पटेल का चयन करूंगा क्योंकि बापू का प्रदर्शन इस टीम के लिए शानदार रहा है। वो चार ओवर गेंदबाजी करते हैं, बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और एक शानदार फील्डर भी हैं। अगर आप उन्हें नीलामी में रखते हैं तो आपको आरटीएण के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने होंगे, इसलिए मुझे लगता है कि आपको उसे बनाए रखना चाहिए। आकाश ने ये सारी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कही।

अभिषेक पोरेल अनकैप्ड के रूप में हैं बेस्ट

आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर के लिए कहा कि अगर आप चाहें तो आप जैक फ्रेजर मैकगर्क को भी बनाए रख सकते हैं क्योंकि आपको उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत है साथ ही आपको कुलदीप यादव भी भी जरूरत है। आप इनमें से किसी एक को रिटेन करें और एक के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना अच्छा होगा। इस अनुभवी खिलाड़ी ने यह भी सुझाव दिया कि डीसी को अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में अपने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखना चाहिए।