Delhi Capitals: लगातार हार से परेशान दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। टीम के खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दिल्ली के खिलाड़ियों के किट बैग से 16 बैट, पैड्स, थाई पैड्स, जूते और ग्लव्स गायब हो गए। दिल्ली की टीम शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी और मंगलवार को वो वापस दिल्ली पहुंची थी। टीम को अपना अगला मुकाबला पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलना है।

लाखों में थी बल्लों की कीमत

खबर के मुताबिक जिन खिलाड़ियों के बल्ले चोरी हुए हैं उनमें टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के तीन, मिचेल मार्श के दो और विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट के तीन और युवा खिलाड़ी यश ढुल के पांच बल्ले शामिल हैं। मार्श और वॉर्नर के बल्लों की कीमत एक लाख रुपए है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों के बैग से जूते, दस्ताने और क्रिकेट की कुछ और चीजें चोरी हुई हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने पुलिस में दर्ज की शिकायत

खिलाड़ियों के कमरे में जब किट बैग पहुंचे तब उन्हें पता चला कि कुछ सामान गायब है। उन्होंने इस बारे में फ्रैंचाइजी को जानकारी दी। दिल्ली कैपिटल्स ने इस चोरी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। टीम के खिलाड़ियों ने किसी तरह मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने बताया, ‘चोरी के बारे में पता चलने के बाद सभी हैरान थे। ऐसा पहली बार हुआ है। हमने लोजिस्टिक डिपार्टमेंट और फिर पुलिस को इस बारे में बताया। मामले की जांच शुरू हो गई है।’ आईपीएल की हर टीम एक लॉजिस्टिक कंपनी हायर करती है जिसका काम होता है खिलाड़ियों का सामान सही जगह पहुंचाना।

पहली बार खिलाड़ियों का सामान हुआ चोरी

हर खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद सामान कमरे के बाहर रखता है। यहां से ये सामान ट्रांसिट में ले जाया जाता है और फिर वहां से अगली जगह पहुंचा दिया जाता है। खिलाड़ियों को अपने कमरों के बाहर ही ये किट बैग मिलते हैं। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रांसिट से ही खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया।