भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिये 320 रन जोड़कर महिला वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। इसपर वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा है कि, दीप्ति शर्मा और पूनम राउत को इस रिकॉर्ड के लिए बधाई। लड़कियों ने बेहतरीन खेल दिखाया … वाह !!
बता दें कि दीप्ति शर्मा (188) और पूनम राउत (109) के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के बाद राजेश्वरी गायकवाड़ की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को चतुष्कोणीय श्रृंखला के आठवें मैच में आयरलैंड को 249 रनों से मात दी। भारत ने दीप्ति और पूनम के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 358 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 40 ओवरों में 109 रनों पर ही ढेर हो गई।
Congratulations #DeeptiSharma and #PoonamRaut for a record 320 run opening partnership. The girls played really well. Waah ! pic.twitter.com/Rzr1DV3fzq
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 15, 2017
यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को नौ मई 2008 को 207 रनों से मात दी थी। 359 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। वह पहले विकेट के लिए 16.4 ओवरों में 42 रन ही जोड़ पाई। बल्ले से कमाल दिखाने वाली दीप्ति ने भारत को पहला विकेट दिलाया। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने राजेश्वर की अगुआई में आयरलैंड के विकेटों की झड़ी लगा दी।
आयरलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकीं। सबसे ज्यादा 35 रन मैरी वाड्रॉन ने बनाए। जेनिफर ग्रे ने 26, लेह पॉल ने 13 और कप्तान लॉरा डेलने ने 10 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी के अलावा शिखा पांडे ने तीन विकेट लिए। हालांकि दीप्ति महिला वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज बनने से चूक गईं। उन्होंने 188 रन बनाए, जोकि भारतीय रिकॉर्ड है।
