वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की गोल्ड की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। अपने दमदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बनाने वाले दीपक पुनिया ने एंकल एंजरी के चलते फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ेगा। युवा पहलवान दीपक पुनिया को सेमीफाइनल के दौरान एंकल में चोट लगी थी जिसके चलते वो रविवार यानी कि 22 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अब नहीं खेल सकेंगे। उनका ये फाइनल मुकाबला ईरान के हजसान याजदानी के खिलाफ 86 किग्रा वर्ग में था।
चोट के चलते अपने इस फैसले पर दीपक ने कहा कि बाएं पैर में काफी दिक्कत हो रही है और वो वजन नहीं ले पा रहा है। इस हालत में लड़ना मुश्किल है। मैं जानता हूं कि याजदानी के खिलाफ यह बड़ा मौका था लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता। इसके चलते 20 साल के भारतीय खिलाड़ी को अपनी पहली सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
स्विट्जरलैंड के स्टेफान रेचमुथ के खिलाफ शनिवार को सेमीफाइनल के दौरान वह मैच से लड़खड़ाते हुए आये थे और उनकी बायीं आंख भी सूजी हुई थी। हालांकि दीपक ने 86 किग्रा कैटिगरी के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया था। वह ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाले चौथे भारतीय रेसलर हैं। इस तरह सुशील कुमार भारत के एकमात्र विश्व चैम्पियन बने रहेंगे जिन्होंने मास्को 2010 विश्व चैम्पियनशिप के 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। (एजेंसी इनपुट के साथ)


