WI vs IND, 3rd T20I, India tour of West Indies, 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में तीन अहम बदलाव किए। खलील अहमद की जगह इस सीरीज में पहली बार दीपक चहर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला। 8 जुलाई 2018 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ ने इससे पहले दीपक ने अपना पहला मैच खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें अपने टी-20 करियर का दूसरा मैच खेलने का मौका मिला। दीपक चहर ने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए टीम के लिए एक यादगार स्पैल फेंका। चहर ने अपने शुरुआती दो ओवर में तीन विंडीज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की पकड़ इस मैच में मजबूत कर दी। चहर ने सुनील नरेन, इविन लुइस और शिमरेन हिटमायर का विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की। चहर ने तीन ओवर के स्पैल में महज 4 रन खर्च कर 3 विकेट झटका। चहर को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
दीपक चहर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में भारत की तरफ से बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव को पछाड़ दीपक इस मामले में आगे निकले। टी-20 में इससे पहले कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले साल कोलकाता में कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट झटके थे। दीपक ने विकेट तो तीन ही झटके हैं, लेकिन रन बेहद कम खर्चे। इस लिहाज से विंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन टॉप पर पहुंच गया। अपने दूसरे ही टी-20 मैच में यह कारनामा कर दीपक ने एक नया इतिहास रच दिया।
बारिश और आउटफील्ड गीली होने की वजह से मैच लगभग सवा घंटा देरी से शुरू हुआ। दीपक चहर ने शुरू में ही तीन विकेट निकालकर कोहली के पहले फील्डिंग के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। दीपक चहर आईपीएल के दौरान भी अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीतते रहे हैं।