थाई किक बॉक्सिंग मैच के दौरान 13 साल के अनूचा थासाको की मौत हो गई। आठ साल की उम्र से लगभग 170 बाउट्स में हिस्सा ले चुके अनूचा एक चैरिटी मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके 2 दिनों के बाद ब्रेन हैमरेज के चलते उनकी मौत हो गई। किक बॉक्सिंग के जरिए अनूचा अपने परिवार का पेट पालते थे। बता दें कि फिलहाल थाई संसद उस कानून की समीक्षा कर रही है, जिसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा इस तरह के मैचों में खेलने पर प्रतिबंध की बात कही गई है।

अनूचा ने बाउट के दौरान हेडगार्ड नहीं पहना हुआ था। मैट पर गिरने से पहले उनके सिर पर कई बार पंच भी लगे, जिसके चलते गंभीर इंजरी हो गई। सोशल मीडिया पर मैच रैफरी के रवैये पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिन्होंने बाउट को जल्द रोका नहीं।

virat kohli, vegan diet, vegan diet benefits, vegan diet tips, vegan virat, diet changes, healthy diet, fitness, lifestyle, lifestyle news, lifestyle news in hindi, health, health tips, health news, health news in hindi, jansatta

उस मुकाबले में अनूचा के 14 वर्षीय प्रतिद्वंदी का कहना है कि किसी की जान लेना उनकी मंशा नहीं थी। इस अनूचा की मौत से वह काफी दुखी हैं। साथ ही उन्होंने अनूचा के परिवार के लिए उस मैच के दौरान पहने शॉर्ट्स की नीलामी की भी योजना बनाई है।

क्या है ये खेल: किकबॉक्सिंग एक फाइटिंग कला है। ये खेल मुक्केबाजी, मय थाई, और कराटे के मिश्रण से बना है। किकबॉक्सिंग क्लास में लड़ाई के इन मिश्रित बुनियादी गुरों को म्युज़िक के साथ किया जाता है, ताकि इनसे एक कमाल का कार्डियोवैस्कुलर व स्ट्रेंथ वर्कआउट बनाया जा सके।