भारत की प्रांजलि प्रशांत धूमल ने टोक्यो में डेफलंपिक्स 2025 में अपने शानदार अभियान में एक और पदक शामिल किया। प्रांजलि प्रशांत धूमल ने सोमवार 24 नवंबर 2025 को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। डेफलंपिक्स (बधिर ओलंपिक) में प्रांजलि प्रशांत धूमल का तीसरा पदक है।

प्रांजलि प्रशांत धूमल ने इससे पहले अभिनव देशवाल के साथ मिश्रित पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक और महिला एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में यूक्रेन की मोसिना हालिना ने रजत और कोरिया की जियोन जिवोन ने कांस्य पदक जीता।

प्रांजलि ने बधिर ओलंपिक में जीता तीसरा पदक

भारत की एक अन्य खिलाड़ी और महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनुया प्रसाद चौथे स्थान पर रहीं। प्रांजलि ने 600 में से 573 अंक के नये क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। प्रांजलि ने मेडल राउंड में अपना धैर्य बनाए रखते हुए यूक्रेन की मोसिना हालिना और कोरिया की जियोन जिवोन से आगे टॉप पोडियम पोजीशन हासिल की।

भारत मेडल टैली में अब पांचवें स्थान पर

रविवार 23 नवंबर 2025 को अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। अभिनव देशवाल का गोल्ड बधिर ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत का 15वां पदक था। प्रांजलि प्रशांत धूमल के पदक बाद भारत की बधिर ओलंपिक 2025 में पदकों की संख्या 16 हो गई और वह छठे स्थान से ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

भारत के खाते में अब 7 गोल्ड समेत 16 मेडल

भारत के खाते में अब तक सात गोल्ड मेडल, छह रजत पदक और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। भारत और कजाकिस्तान दोनों के 16-16 मेडल हैं, दोनों के स्वर्ण पदकों की संख्या भी बराबर है, लेकिन रजत पदक ज्यादा होने के कारण टीम इंडिया 5वें नंबर पर पहुंच गई।

यूक्रेन पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर

भारत से ऊपर यूक्रेन 68 पदकों के साथ पहले, अमेरिका 10 गोल्ड मेडल समेत कुल 19 पदकों के साथ दूसरे, चीन 9 स्वर्ण और कुल 31 पदकों के साथ तीसरे और साउथ कोरिया आठ गोल्ड और कुल 28 पदकों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत ने 27 के भीतर गंवा दिए 6 विकेट; ध्रुव जुरेल नहीं खोल पाए खाता, नितीश रेड्डी, पंत, साई सुदर्शन, जडेजा सबने किया सरेंडर