Indian Super League 2018,  Delhi Dynamos vs Pune City  Playing 11: दिल्ली डायनामोज की टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) सीजन-5 में 3 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (दिल्ली) सत्र की शुरुआत एफसी पुणे सिटी के खिलाफ जीत से करना चाहेगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले सत्र में दिल्ली के कोच रहे मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल इस बार पुणे की कमान संभाल रहे है। पिछले सत्र के बाद पुर्तगाल ने डायनामोज छोड़ दिया था और अब एफसी पुणे सिटी से जुड़ गए है। स्पेनिश कोच की देखरेख में डायनामोज की टीम बीते सत्र में आठवें स्थान पर रही थी।

दिल्ली की टीम ने पुर्तगाल के स्थान पर एक अन्य स्पेनिश जोसेफ गोम्बाउ को अपना कोच बनाया है। जोसेफ ने इस टीम के विदेशी खिलाड़ियों की फौज को नए सिरे से खड़ा किया, जिससे कि वे टीम में शामिल प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बना सकें।

ISL 2018 Football ,  Delhi Dynamos vs Pune City FC Football Score Updates: 

संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली डायनामोज एफसी: अल्बिनो (गोलकीपर), कोटल, क्रेस्पी, गियानी, नारायण, बिक्रमजीत, तेबर, रोमियो, मिशेलिक, छांगटे, एंड्रीजा।

एफसी पुणे सिटी: कैथ (गोलकीपर), गोलुई, मिल्स, डायज, पंवार, आदिल, स्टैंकोविक, पूजरी, मार्सेलिन्हो, असीक, अल्फारो।