दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस साल साल दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टैस्ट और उसके बाद होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूर्व और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों ,डीडीसीए से जुड़े क्लबों, स्कूली बच्चों ,वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए खास इंतजाम करेगा।

डीडीसीए व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने बयान जारी कर कहा है कि डीडीसीए का तीन से सात दिसंबर तक कोटला मैदान में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका टैस्ट मैच और उसके बाद होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में विभिन्न सुविधाएं देने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि मौजूदा व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए हास्पिटैलिटी के साथ अलग से बैठने के प्रबंध का प्रस्ताव है। इसके अलावा लीग व स्थानीय क्रिकेटरों के लिए भी एक अलग ब्लाक का प्रस्ताव है।

खन्ना ने बताया कि मैचों के दौरान सभी लीग क्लब सचिवों और डीडीसीए के सदस्यों को प्रवेश टिकट के साथ हॉस्पिटैलिटी के कूपन भी जारी किए जाएंगे। क्लब पांच दिन के टैस्ट मैच के अलग-अलग दिन विभिन्न क्रिकेट खिलाड़ियों को आमंत्रित कर सकते हैं। लीग क्लबों को टिकट पर 50 फीसद की छूट दी जाएगी।

डीडीसीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि यह भी एक प्रस्ताव है कि संबंद्ध क्लबों के लिए डीडीसीए प्रबंधन आगामी टैस्ट मैच, भारत श्रीलंका ट्वंटी 20 मैच, ट्वंटी 20 विश्वकप मैच और भविष्य के आइपीएल मैचों के लिए छूट पर टिकट ब्लाक किए जा सकते हैं। इन टिकटों का भुगतान इन निजी क्लबों के सब्सिडी खाते से समायोजित किया जा सकता है। संस्थागत क्लबों के लिए भी टिकट उसी छूट दर पर रखवाए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि डीडीसीए के संबंद्ध लीग क्लबों से जुड़े स्कूली बच्चों को टैस्ट मैच के लिए मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा ताकि उनकी टैस्ट क्रिकेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ सके। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को इस टैस्ट मैच के पांचों दिन मुफ्त प्रवेश और डीडीसीए की तरफ से हास्पिटैलिटी दी जाएगी। शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए विशेष प्रवेश द्वार और विशेष टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम में विकलांग लोगों के लिए सीटें आरक्षित रखी जाएंगी।

इसके अलावा ‘हिल ए’ में शारीरिक रूप से विकलांग स्कूली बच्चों के लिए अलग से रखा जाएगा। इन बच्चों को डीडीसीए आमंत्रित करेगा और हास्पिटैलिटी भी देगा। रोजाना के टिकटों की दर सामान्य रखने का प्रस्ताव है। इन सभी सुविधाओं को लोगों को उपलब्ध कराने के लिए स्टेडियम के ब्लाक और गेटों पर अधिकारी और वालंटियर तैनात किए जाएंगे। खन्ना ने कहा कि इन सभी सुविधाओं को देने के पीछे हमारा लक्ष्य मैच के दौरान न्यूनतम अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाए रखना है ताकि दिल्लीवासी मैचों का पूरा आनंद ले सकें।