Delhi Capitals (DC) vs Sunrisers Hyderabad (SRH): इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 27 गेंद पर 53 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।
दिल्ली की टीम को जीत के लिए 198 रन का टारगेट मिला था, लेकिन फिल सॉल्ट और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना पाई और लगातार दो जीत के बाद दिल्ली को घरेलू मैदान पर 9 रन से हार मिली। इस जीत के बाद हैदराबाद के 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर आ गई है जबकि दिल्ली की टीम 4 अंक के साथ दसवें स्थान पर है।
Indian Premier League, 2023
Delhi Capitals
188/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
197/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 40 )
Sunrisers Hyderabad beat Delhi Capitals by 9 runs
IPL 2023,Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad
दिल्ली कैपिटल्स को हैदराबाद की टीम ने करीबी मुकाबले में 9 रन से हरा दिया। दिल्ली की टीम ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 6 मैच गंवाए हैं जबकि दो मैचों में सिर्फ इस टीम को हार मिली है। दिल्ली की टीम के लिए इस सीजन में अब आगे की राह मुश्किल लग रही है।
दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाए हैं। दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 26 रन बनाने हैं और क्रीज पर रिपल पटेल और अक्षर पटेल मौजूद हैं।
सरफराज खान को एन नटराजन ने 9 रन पर बोल्ड आउट कर दिया और दिल्ली के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है। इनके आउट होने के बाद अब क्रीज पर रिपल पटेल आ चुके हैं और जीत के लिए 18 गेंदों पर 49 रन की जरूरत है। 17 ओवर में इस टीम ने 6 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिर चुका है और प्रियम गर्ग 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर अभी सरफराज खान और अक्षर पटेल मौजूद हैं। इस टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 57 रन बनाने हैं.
हैदराबाद ने मार्श के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया और वो अकील हुसैन की गेंद पर 63 रन बनाकर कैच आउट हो गए। अब क्रीज पर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में सरफराज खान क्रीज पर आए हैं।
दिल्ली की टीम ने अपना तीसरा विकेट मनीष पांडे के रूप में गंवा दिया। मनीष पांडे को अभिषेक शर्मा ने अपनी गेंद पर स्टंप आउट करवा दिया। इस टीम ने 13 ओवर में 3 विकेटपर 119 रन बना लिए हैं।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे फिल सॉल्ट ने 59 रन की पारी खेली और उनका कैच अपनी ही गेंद पर मयंक मार्कंडेय ने लपका। फिल ने मार्श के साथ मिलकर 66 गेंदों पर 112 रन की साझेदारी की।
फिल सॉल्ट के बाद दिल्ली के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दिल्ली की टीम को जीत के लिए इस मैच में 55 गेंदों पर 89 रन बनाने हैं।
दिल्ली के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वो मार्श के साथ मिलकर अब तक 54 गेंदों पर 102 रन की साझेदारी कर चुके हैं। मार्श भी अर्धशतक के करीब हैं।
पहले ओवर में वॉर्नर का विकेट गिर जाने के बाद साल्ट और मार्श ने दिल्ली की पारी को संभाला है और 6 ओवर में इस टीम ने एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।
दिल्ली की टीम ने चार ओवर का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर फिल साल्ट और मार्श मौजूद हैं जो टीम को जीत दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। दिल्ली को अच्छी साझेदारी की जरूरत है और इनके बीच ऐसी पार्टनरशिप पनप रही है।
दिल्ली की टीम को पहला झटका पारी के पहले ओवर में ही लग गया जब कप्तान डेविड वॉर्नर को भुवनेश्वर कुमार को डक पर बोल्ड कर दिया। दिल्ली की टीम के लिए ये बड़ा झटका था। उनके आउट होने के बाद मिचेल मार्श क्रीज पर आ चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 27 गेंद पर 53 और अकिल होसेन 16 रन बनाकर क्रीज पर। एनरिक नॉर्खिया के ओवर में 12 रन बने। अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन 23 गेंद पर 44 और अकिल होसेन 13 रन बनाकर क्रीज पर। मिशेल मार्श के ओवर में 13 रन बने।
मिशेल मार्श ने अब्दुल समद को 28 रन पर पवेलियन भेजा। समद और हेनरिक क्लासेन के बीच 33 गेंद पर 53 रन की साझेदारी टूटी। क्लासेन 35 रन बनाकर क्रीज पर। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। मार्श का यह चौथा विकेट था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। अब्दुल समद 11 और हेनरिक क्लासेन 19 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल के ओवर में 6 रन बनाकर क्रीज पर। अभिषेक शर्मा जबतक बल्लेबाजी कर रहे थे तबक सनराइजर्स की अच्छी लय में दिख रही थी। उनके आउट होने के बाद मोमेंटम गंवा दिया।
अभिषेक शर्मा को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 36 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 13 रन बनाकर क्रीज पर। सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.3 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा 34 गेंद पर 66 रन और हेनरिक क्लासेन 12 रन बनाकर क्रीज पर। मुकेश कुमार के ओवर में 24 रन बने।
मिशेल मार्श ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने एडेन मार्करम को 8 और हैरी ब्रूक बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद 10 ओवर में 4 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन बगैर खाता खोले क्रीज पर। अभिषेक शर्मा 57 रन बनाकर क्रीज पर।
अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 25 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कियाष एडेन मार्कराम 3 रन बनाकर क्रीज पर। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन। कुलदीप यादव के ओवर में 9 रन बने।
राहुल त्रिपाठी को मिचेल मार्श ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। अभिषेक शर्मा 31 और एडेन मार्कराम क्रीज पर। ओवर में 4 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 46 रन।
इशांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। अभिषेक शर्मा 20 और राहुल त्रिपाठी 1 रन बनाकर क्रीज पर। सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। इशांत के ओवर में 7 रन बने और 1 विकेट गिरा।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। अभिषेक ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला। अगली गेंद पर भी चौका जड़ा। अगले तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना।
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की टीम में अकिल होसेन ने डेब्यू किया। वहीं अब्दुल समद की भी वापसी हुई। दिल्ली कै लिए प्रियम गर्ग को डेब्यू का मौका मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले 3 मैच से हार रही है। वह 7 में से 5 मैच हारकर 9वें नंबर पर है। दिल्ली की टीम 7 में से 5 मैच हारकर आखिरी पायदान पर है। ऐसे में यह मैच हारने वाली टीम की परेशानी बढ़ जाएगी।
एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसीन और अनमोलप्रीत सिंह।
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, इशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल।
IPL 2023,Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार पांच हार के बाद पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी उम्मीदें बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की होगी। पिछले दोनों मैचों दिल्ली को जीत दिलाने में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। टीम का पिछला मुकाबला भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही थी। हैदराबाद में खेले गये कम स्कोर वाले इस मैच को दिल्ली ने सात रन से जीता था। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ गेंदबाजों का शानदार इस्तेमाल किया था। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया और फिर आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने शानदार तरीके से 12 रन का बचाव किया। इस मुकाबले में इशांत शर्मा और एनरिच नोर्किया ने भी प्रभावित किया। टीम के लिए परेशानी का सबसे उसकी बल्लेबाजी है। पिछले मुकाबले में टीम ने 62 रन पर पांच विकेट गंवा दिया था। मनीष पांडे और अक्षर पटेल की संयमित बल्लेबाजी से दिल्ली ने 20 ओवर में 128 रन बनाये थे। वार्नर ने ज्यादातर मैचों में टीम की बल्लेबाजी का बोझ उठाया है लेकिन दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिलने के कारण वह खुल कर नहीं खेल पा रहे हैं। इस सत्र में पावरप्ले में उन्होंने सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेली हैं।