इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो युवा गेंदबाजों प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी को डेब्यू कैप सौंपी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं।
2001 में जन्मे प्रिंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने डीपीएल में हैट्रिक भी ली थी। इस लीग में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज थे। पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए।
डीपीएल में हैट्रिक
प्रिंस यादव ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी। मैच के 18वें ओवर में प्रिंस ने सबसे पहले केशव डबास को आउट किया, जो डीप में कैच आउट हुए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके बाद स्टंप के सुमित कुमार को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद उन्होंने हरीश डागर को आउट करके हैट्रिक पूरी की, जो एक फुल टॉस पर एलबीडब्ल्यू हुए।
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
प्रिंस 2024-25 सीजन के लिए 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। 22 के औसत से 11 विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन के दौरान एलएसजी ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।
रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ डेब्यू
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया और तब से 2 फर्स्ट क्लास गेम खेल चुके हैं। हालांकि, दो रणजी मैचों में प्रिंस केवल एक विकेट ही ले पाए। उन्होंने अपने करियर में 6 लिस्ट ए मैचों और 8 टी20 मैचों में 11-11 विकेट लिए हैं।