भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ही यह बयान दे दिया था कि इस दौरे पर कंगारुओं को 3-0 या 4-0 से हार का सामना करना पड़ेगा। हरभजन सिंह ने कहा था कि यदि स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली आॅस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर अच्छा क्रिकेट खेलती है तब उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि आज तक भारत दौरे पर आने वाली आॅस्ट्रेलियाई टीमों में से यह सबसे कमजोर टीम है। ऐसी भविष्यवाणी करने वाले हरभजन इकलौते क्रिकेटर नहीं थे, बल्कि कई अन्य क्रिकेट पंडितों ने यही अनुमान लगाया था।

हालांकि, पुणे में खेले गए पहले मुकाबले के बाद हरभजन सहित उन तमाम क्रिकेट पंडितों को अपने बयान बदलने पड़े हैं, जिन्होंने इस आॅस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में लिया था। स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली आॅस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के पहले मैच में भारत को जिस तरह मात्र तीन दिन में ही 333 रनों के अंतर से धूल चटायी है, उससे कई क्रिकेट दिग्गज हैरान हैं। हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा था, ‘मेरी राय में आॅस्ट्रेलिया की यह टीम भारत दौरे पर आने वाली अब तक की टीमों में सबसे कमजोर है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय परिस्थितियों में यह टीम वर्तमान टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दे पाने में सक्षम होगी। 2013 की तरह इस बार भी 4-0 से उसे हार मिलने वाली है।’

हालांकि, शनिवार को जैसे ही आॅस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को मात दी हरभजन सिंह ने स्टीव स्मिथ और उनकी टीम को बधाई देने में देर नहीं लगाई। लेकिन, हरभजन का यह रिस्पांस डेविड वॉर्नर को उनकी खिंचाई करने से नहीं रोक सका। वॉर्नर ने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हरभजन सिंह की उस टिप्पणी को रिट्वीट किया, जिसमें उन्होंने आॅस्ट्रेलियाई टीम के 4-0 से हार की भविष्यवाणी की थी। सिर्फ डेविड वॉर्नर ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी ट्विटर पर हरभजन की उनकी टिप्पणी के लिए चुटकी लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया ने भारत को पुणे में खेले गए पहले मुकाबले में 333 रनों से हराकर 12 साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता।