ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट करियर को अलविदा कहने का फैसला कर लिया। वॉर्नर हमेशा से ही विस्फोटक और तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। मैदान पर उनके तेवर भी हमेशा काफी आक्रामक रहे हैं। वह विरोधियों को अपने बल्ले के अलावा स्लेजिंग से भी शिकार बनाते थे। उनके संन्यास के समय टीम के स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने खुलासा किया वॉर्नर ज्यादातर ऐसा कोच और कप्तान के कहने पर करते थे।
कोच के कहने पर स्लेज करते थे डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वॉर्नर ने लंबे समय तक लोगों को स्लेज किया लेकिन यह बल्लेबाज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वॉर्नर को कोचिंग स्टाफ की तरफ से इस तरह से खेलने के लिए कहा गया था। वह एक टीम प्लेयर थे। अगर आप उनसे कुछ करने के लिए कहेंगे तो वह टीम के लिए कर देंगे। वह टीम को जीत दिलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह हमेशा खुद को टीम से पहले रखते हैं।’
वॉर्नर के लिए टीम से अहम नहीं था कुछ
इस खिलाड़ी ने आगे बताया, ‘पहले के समय में अगर सीनियर खिलाड़ी या कोच उनसे किसी को स्लेज करने को कहते थे तो वह करता था। वह खुद को टीम के बाद रखता था। उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं थी लेकिन उन्होंने टीम के लिए ऐसा किया। साल 2019 के बाद आपने बिलकुल अलग डेविड वॉर्नर देखा।’ ख्वाजा ने तारीफ करेत हुए कहा कि वॉर्नर ने रन बनाए हैं। उन्होंने इस खेल का मजा लिया। वह मैदान पर मुस्कुराते हुए दिखाई देंगे।
उस्मान ख्वाजा को वॉर्नर के जाने का दुख
ख्वाजा ने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि वह वॉर्नर अपनी शर्तों पर रिटायरमेंट ले रहे हैं। उन्हें वॉर्नर के न रहने पर दुख होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि वह सफलता के साथ अलविदा कह रहा है। यह उनका टेस्ट हैं। मुझे उसका हिस्सा बनकर खुशी हुई। वह एक शानदार क्रिकेटर रहा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत कुछ किया है। वह अपने परिवार और दोस्तों के बीच आखिरी मैच खेलेगा। वह इसका हकदारहै। मुझे लगता है कि वह इसके लायक है। यह देखकर खुशी होती है कि देश उसे वह सम्मान दे रहा है जिसके वह लायक है। इसके बाद हम साथ नहीं खेलेंगे मुझे इस बात का मुझे दुख है।’