India vs South Africa, 2ND ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर रांची में 9 अक्टूबर 2022 खेला जाना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर ने शनिवार 8 अक्टूबर की शाम इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाली पोस्ट शेयर की। इसमें बताया गया है कि क्रिकेटर ने अपनी किसी प्रिय को खो दिया है।

डेविड मिलर वर्तमान में भारत और साउथ अफ्रीकी एकदिवसीय सीरीज के लिए रांची में हैं। डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्ट को ‘RIP Little Rockstar’ कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, ‘RIP, मेरी छोटी रॉकस्टार। मैं आपको हमेशा ही प्यार करता रहूंगा।’ दरअसल, डेविड मिलर की बहुत ही करीबी फैन एनी का कैंसर से निधन हो गया है। मिलर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर एनी को श्रद्धांजलि दी है।

डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ‘आपकी बहुत याद आएगी मेरी Skut! सबसे बड़ा दिल जिसे मैं अब तक जानता हूं। तुमने पॉजिटिव तरीके और चेहरे पर मुस्कान के जरिए अलग ही स्तर की लड़ाई लड़ी। हर इंसान ने तुम्हारी प्रशंसा की और तुमने अपनी जिंदगी की हर चुनौती का सामना किया। तुमने मुझे के हर एक पल को संजोने के बारे में बहुत कुछ सिखाया! मैं तुम्हारे साथ इस सफर को जीने का सौभाग्य पा चुका हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’

नीचे देखें इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी और वीडियो। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उन्हें स्टेडियम में भी ले जाकर मैच के बाद की तस्वीरें खींची थीं।

david miller fan ane dies share tragic news In Instagram Story ind vs sa 2nd odi

मैदान पर डेविड मिलर के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 मैच की टी20 सीरीज में 125.00 के औसत और 235.84 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

डेविड मिलर ने मौजूदा एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली थी। डेविड मिलर आईपीएल में भी खेलते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। गुजरात टाइटंस ही आईपीएल 2022 की चैंपियन है।