दुनिया के सबसे हैंडसम फुटबॉलर माने जाने वाले डेविड बेकहम का खिलाड़ी के साथ-साथ मॉडल भी हैं। बेकहम 1992 से 2013 तक पेशेवर फुटबॉल में सक्रिय रहे। इस दौरान क्लब के लिए 719 मैच में 129 गोल किए। इंग्लैंड के लिए बेकहम 1996 से 2009 तक खेले। उन्होंने 115 मैच में 17 गोल किए। बेकहम को ऑलटाइम स्लाइलिश फुटबॉलर कहा जाता है। वे फुटबॉलर के साथ-साथ एक सक्सेसफुल मॉडल और बिजनेसमैन भी हैं। ‘द सन’ के मुताबिक, बेकहम अंडरवियर बेचकर यानी उसका विज्ञापन कर 339 मिलियन पाउंड (3127 करोड़ रुपए कमा लेते हैं।
45 साल के बेकहम ने फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने के बाद पूरा ध्यान बिजनेस और मॉडलिंग पर लगा दिया है। उन्होंने H&M, Calvin Klein और M&S जैसे बड़े ब्रांड के अंडरवियर का ऐड किया। उन्होंने अपने अंडरवियर का पहला कलेक्शन 2012 में H&M कंपनी के साथ बाजार में उतारा था। तब उन्होंने डिजाइन को बाजार में उतारते हुए कहा था कि वे इसे Calvin Klein जैसा बड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं।
बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम भी जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं। उनके चार बच्चे हैं। विक्टोरिया फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं। विक्टोरिया का सबसे मजेदार किस्सा ये है कि एक बार वे अपने बच्चे के टिचर से मिलने के लिए स्कूल हेलिकॉप्टर से गई थीं। तब वे एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें बेटे के स्कूल से बुलावा आया था। वे टीचर्स से मिलने का मौका नहीं गंवाना चाहती थीं। इसलिए हेलिकॉप्ट से चली गईं।
बेकहम ने फुटबॉल करियर की शुरुआत मैनचेस्टर यूनाईटेड जूनियर टीम से की। वे 1990 के दशक में मैनचेस्टर यूनाईटेड की सीनियर टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। 1999 में उनके रहते हुए टीम प्रीमियर लीग, एफए कप और चैंपियंस लीग जीतने में सफल रही थी। वे इसके बाद रियाल मैड्रिड, एमएलएस गैलेक्सी, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन की ओर भी खेले। 1996 में बेकहम को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी। वे 1998 में कोलंबिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में गोल मारने में सफल रहे थे। राउंड-16 के मैच में उन्हें रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजा गया और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। वे बाद में टीम के कप्तान भी बने। बेकहम ने 2013 में पेशेवर फुटबॉल को अलविदा कह दिया।