पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में हो रहे अपने साथ दुर्व्यवहार को लेकर एक और वीडियो जारी किया है। हिंदू होने के कारण ज्यादती झेल रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि अब तो मेरे साथ इस तरह का भेदभाव बंद कर दिया जाए। कनेरिया के मामले ने इन दिनों पाक क्रिकेट में हलचल मचा रखी है। उनके बयान को लेकर पाक के कई क्रिकेटर उन्हें भला बुरा कह रहे हैं और सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका बता रहे हैं।
इन लोगों को जवाब देते हुए कनेरिया ने कहा कि- कुछ लोग मेरे खिलाफ टीवी पर बैठकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने मेरे हाथ-पैर काट दिए। मेरी रोजी रोटी छीन ली। कनेरिया ने आरोप लगाया कि क्रिकेट तो दूर आपने तो चैनलों पर काम देना बंद कर दिया। जहां काम किया वहां भी पेमेंट नहीं मिली। लोग आज मुझसे कह रहे कि तुमने 10 साल क्रिकेट खेला तो मैं कहना चाहता हूं कि मैने मेहनत से यह सब हासिल किया। उंगलुयों से खून आता था फिर भी बॉलिंग की।
https://t.co/3x5URyiCUB
— VINEET SINGH (@amit9761592734) December 28, 2019
सस्ती लोकप्रियता वाले बयान का जवाब देते हुए दिनेश ने कहा कि मैं उन्हें याद दिला दूं कि मैंने कभी इस तरह की बात नहीं कही। ये राज तो खुद शोएब अख्तर ने नेशनल टीवी चैनल पर खोला। इसके साथ ही दिनेश ने लोगों का शुक्रिया अदा भी किया जो उन्हें इतना प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। वहीं, मैच फिक्सिंग को लेकर दानिश ने कहा कि लोगों ने फिक्सिंग करके देश को बेच दिया लेकिन मैने ऐसा कभी भी नहीं किया।