लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 2020 के 12वें मुकाबले में दांबुला विकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को 9 रन से हरा दिया। दांबुला विकिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन ही बना पाई।

गाले ग्लैडिएटर्स की ओर से उनके विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने 20 गेंद में अर्धशतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम की हार टालने में नाकाम रहे। पाकिस्तानी विकेटकीपर आजम खान 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। आजम के अलावा दानुष्का गुनातिलाका ने भी 29 गेंद में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 10 चौके और एक चौके की मदद से 52 गेंद में 78 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के अलावा ओपनर अहसान अली (19), चाडविक वाल्टन (15) और मिलिंडा श्रीवर्धन (नाबाद 13) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

लंका प्रीमियर लीग (2020) में गाले ग्लैडिएटर्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में हार झेली है। वहीं दांबुला विकिंग की पांच मैच में यह चौथी और लगातार तीसरी जीत है। उसके 8 अंक हैं। वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। जाफना स्टेलियंस के भी 5 मैच में 8 अंक हैं, लेकिन रन रेट बेहतर होने के कारण वह शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर कोलंबो किंग्स है। उसके भी 5 मैच में 8 अंक हैं।

दांबुला विकिंग की ओर से उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला और दासुन शनाका ने शानदार बल्लेबाजी की। थरंगा ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंद में 77 रन बनाए। थरंगा की यह 19वीं टी20 फिफ्टी है। डिकवेला ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 गेंद में 60 रन बनाए। थरंगा ने पहले विकेट के लिए डिकवेला के साथ मिलकर 110 रन की साझेदारी की।

इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शनाका के साथ 69 रन की साझेदारी की।  शनाका ने 2 चौके और 3 छक्की की मदद से 21 गेंद में 37 रन बनाए। गाले ग्लैडिएटर्स की ओर से धनंजय लक्षण ने 3 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए। संदाकन और असित फर्नांडो भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।