नॉर्थ जोन ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की दमदार गेंदबाजी के अलावा आकिब नबी ने डबल हैट्रिक (4 गेंद में 4 विकेट) की मदद से शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को दलीप ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल दूसरे दिन ईस्ट जोन की पहली पारी 230 रन पर समेट दी। आकिब नबी ने 10.1 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए।

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी अब कपिल देव और साईराज बहुतुले के बाद दलीप ट्रॉफी के किसी मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। आकिब नबी ने विराट सिंह, मनीषी और मुख्तार हुसैन को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद पर सूरज सिंधु जायसवाल को आउट करके 4 गेंद में 4 विकेट लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल चौथे भारतीय बन गए। 28 साल के नबी ने इसके बाद मोहम्मद शमी को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किये।

दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • कपिल देव: उत्तर क्षेत्र बनाम पश्चिम क्षेत्र, 1978
  • साईराज बहुतुले: पश्चिम क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र, 2001
  • आकिब नबी: उत्तर क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र, 2025

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा 4 गेंद में 4 विकेट

  • एसएस सैनी: दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 1988-89
  • मोहम्मद मुधासिर: जम्मू और कश्मीर बनाम राजस्थान, 2018-19
  • कुलवंत खेजरोलिया: मध्य प्रदेश बनाम बड़ौदा, 2023-24
  • आकिब नबी: उत्तर क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र, 2025-26

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज कन्हैया वधावन (76) के तेज अर्धशतक की बदौलत नॉर्थ जोन ने गुरुवार 28 अगस्त के 308/6 के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 405 रन बनाए। इस तरह ईस्ट जोन पर उसने अब 183 रन की बढ़त बना ली है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दिन के 3 सत्रों में ताबड़तोड़ गेंदबाजी की।

अर्शदीप अक्टूबर 2024 के बाद कोई प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे थे। अर्शदीप सिंह जुलाई में इंग्लैंड के बेकेनहम में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान अपने बाएं अंगूठे में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे थे। हालांकि, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उस दिन 17 ओवर की गेंदबाजी करते हुए किसी भी तरह की असहजता नहीं दिखाई। हालांकि, गेंदबाजी में उन्हें लगातार आक्रामक रुख अपनाना पड़ा।

बेशक, ज्यादातर समय बादल छाए रहने और लगातार दो-तरफा होती पिच ने उन्हें काफी मदद दी, लेकिन अर्शदीप ने गेंद को अच्छी तरह से मूव किया। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले हर्षित राणा ने कई तेज गेंदें फेंकी और उत्कर्ष सिंह (38) और श्रीदम पॉल (7) के विकेट लिए।