भारतीय क्रिकेट टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं। वे डांस के काफी शौकीन हैं, इसलिए जहां कहीं भी मौका मिलता है वे ठुमके लगाने से नहीं चूकते। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में जब बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो पा रहा था तब भज्जी ने गुवाहाटी के मैदान पर डांस कर दर्शकों को खुश कर दिया था। हालांकि, इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली थोड़ा शर्मीले हैं। हालांकि, हरभजन सिंह सबके सामने उनको भी थिरकवाने में सफल रहे।
दरअसल, सौरव गांगुली और हरभजन सिंह बंगाली क्विज गेम शो ‘दादागिरी अनलिमिटेड’ में हिस्सा ले रहे थे। शो के दौरान मशहूर गायिका उषा उथपु ने फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का गाना ‘सेनोरिटा’ गाया। उषा उथुप ने जैसे ही लय पकड़ी, भज्जी ने डांस करना शुरू कर दिया। उनके सामने गांगुली खड़े थे। वे थोड़ा हिचक रहे थे, लेकिन भज्जी ने उन्हें भी अपने साथ ले लिया। इसके बाद दोनों क्रिकेट स्टार्स ने जमकर ठुमके लगाए।
गांगुली और हरभजन जब डांस कर रहे थे, शो के मंच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे। उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और पिछले दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी थे। इन सभी खिलाड़ियों ने हरभजन और गांगुली का डांस का खूब लुत्फ उठाया और जमकर तालियां बजाईं।
डांस के बाद हरभजन ने गांगुली को गले लगाया। इसके बाद दोनों अपनी अपनी जगह आ गए। अब सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के डांस का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सौरव गांगुली और हरभजन सिंह का डांस करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Here you go. Dada dancing @SGanguly99 @harbhajan_singh#Dadagiri
pic.twitter.com/ajhf2opmMj— ɑɑrish. (@SRKsTrooper) January 12, 2020
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम में गांगुली ने कहा था, ‘जब मैंने हरभजन को देखा तो मुझे लगा इन्हें खिलाना ठीक रहेगा। यह फर्स्ट साइट लव था। उस मैच में हरभजन ने 14 विकेट लिए। मेरा विश्वास था कि हरभजन भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल सकता है। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में 800 विकेट लिए, मुझे आश्चर्य होता है। हरभजन और अनिल कुंबले भारत के बेस्ट स्पिनर रहे हैं।’