VIVO Pro Kabaddi 2019 Score, Gujarat Fortune Giants vs Puneri Paltan Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में सोमवार को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने सीजन के 32वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 41-21 से हरा दिया। दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में नवीन कुमार ने इस सीजन का अपना चौथा सुपर-10 हासिल किया। नवीन कुमार का फॉर्म इस सीजन कमाल का रहा है। ये उनका 27वें मैच का 12वां सुपर-10 रहा।
दूसरा मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को मात दी। पुनेरी पलटन ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 33-31 के अंतर से हराया। ये गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम की प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में लगातार दूसरी हार है।
Gujarat Fortune Giants vs Puneri Paltan मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिडेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1712″]
जैसे-जैसे गुजरात आगे आने की कोशिश करती है। पुनेरी पलटन के गिरिश चोटिल होकर बाहर चले गए हैं।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पुणेरी पल्टन के बीच एक-एक प्वॉइंट के लिए संघर्ष देखने को मिल रहा है। दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ तीन प्वॉइंट का फासला रह गया।
मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पुनेरी पलटन ने असके साथ ही गुजरात को ऑल आउट किया।
पुनेरी और गुजरात के बीच दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। पुनेरी ने गुजरात पर दो प्वॉइंट की बढ़त बना ली है।
दीपक नरवाल ने जयपुर को प्वॉइंट दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। दोनों टीमों के बीच 10 प्वॉइंट का फासला। दिल्ली जीत की ओर।
दीपक हुड्डा ने जयपुर को दो अंक दिलाने का काम किया। इसके साथ दीपक ने इस मैच में अपना सुपर-10 पूरा किया। जयपुर 10 अंक पीछे।
नवीन कुमार ने इस सीजन अपना चौथा सुपर-10 हासिल किया। नवीन कुमार का फॉर्म इस सीजन कमाल का रहा है। ये उनका 27वें मैच का 12वां सुपर-10 रहा।
चंद्रन रंजीत लगातार टीम को प्वॉइंट दिला रहे हैं। इसी बीच दीपक निवास हुड्डा ने टीम को सुपररेड दिलाकर टीम को मैच में वापसी कराई।
दिल्ली की टीम ने पहले हाफ के खेल खत्म होने तक 6 अंक की बढ़त बना ली है।
दिल्ली की उम्मीदें चंद्रन रंजीत और नवीन से बनी हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली को मैच में आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
रविंदर पहल ने शानदार तरीके से नीलेश को दबोचा। नीलेश छलांग मारकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें आउट होकर बाहर जाना पड़ा।
दीपक निवास हुड्डा ने एक बार फिर जयपुर को बेहतरीन शुरुआत दिलाने का काम किया। दीपक की बदौलत जयपुर ने पहले पांच मिनट के अंदर ही दिल्ली पर 2 अंकों की बढ़त ले ली है।
पिछले मैच में दबंग दिल्ली को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के हाथों 31-26 से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात की ये लगातार तीसरी जीत रही, जबकि इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ये पहली हार थी।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को 34-21 से हराया था। जयपुर के लिए संदीप धुल और अमित हुड्डा ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पटना के खतरनाक रेडर प्रदीप नरवाल को बांधे रखा। नरवाल नौ अंक ही बना सके।
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।