Pro Kabaddi 2019 Live Score, Dabang Delhi vs Haryana Steelers Score: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शनिवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली को 45-25 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास खंडोला ने सबसे अधिक प्वाइंट्स हासिल किए। उन्होंने इस मैच में अपना सुपरटैन भी पूरा किया। पहले हाफ से ठीक पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर मैच में बड़ी बढ़त बना ली थी। नवीन कुमार पहले 20 मिनट के खेल में दो बार आउट होकर बाहर जा चुके थे।
यही वजह रही कि पहले हाफ के खेल खत्म होने तक हरियाणा ने दिल्ली पर 8 अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। हरियाणा के डिफेंस ने दिल्ली के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम किया। डिफेंडरों ने दिल्ली के रेडरों पर बखूबी लगाम लगाने का काम किया। नवीन कुमार ने लगातार इस सीजन अपना 11वां सुपरटैन पूरा किया। लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
Dabang Delhi vs Haryana Steelers मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1763″]


हरियाणा ने दिल्ली को 45-25 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास खंडोला ने सबसे अधिक प्वाइंट्स हासिल किए। उन्होंने इस मैच में अपना सुपरटैन भी पूरा किया।
नवीन कुमार ने लगातार इस सीजन अपना 11वां सुपरटैन पूरा किया। वहीं हरियाणा के लिए विकास खंडोला का भी इस मैच में सुपरटैन पूरा हुआ।
हरियाणा के डिफेंस ने दिल्ली के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम किया। डिफेंडरों ने दिल्ली के रेडरों पर बखूबी लगाम लगाने का काम किया।
नवीन कुमार के लिए यह सीजन अब तक शानदार गुजरा है। वह टॉप रेडर्स की लिस्ट पहले स्थान पर मौजूद है। जानिए बाकी खिलाड़ियों का हाल.. https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
पहले हाफ के खेल खत्म होने तक हरियाणा ने दिल्ली पर 8 अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। दूसरे हाफ में दिल्ली की नजरें वापसी पर होगी।
पहले हाफ से ठीक पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर मैच में बड़ी बढ़त बना ली । नवीन कुमार पहले 20 मिनट के खेल में दो बार आउट होकर बाहर जा चुके हैं।
हरियाणा की टीम ऑल आउट होने से बाल-बाल बची। विकास खंडोला पहले दस मिनट में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के लिए उनका चलना बेहद जरूरी है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शनिवार को बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया मैच 25-25 से टाई रहा। मैच के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले और अंत में गुजरात की टीम आगे चल रही थी लेकिन आखिरी के पांच मिनट में बंगाल ने वापसी करते हुए मैच को टाई करा दिया।
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।