प्रो कबड्डी लीग में रविवार को दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की। वहीं, दूसरा मैच बेंगलुरू और यू मुंबा के बीच हुआ, जिसमें मुंबा ने 4 प्वाइंट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में पवन सेहरवात ने कमाल का प्रदर्शन किया और बुल्स को 30-26 यानी कि 4 प्वाइंट से जीत दिला दी है। मुंबा को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है।

 

Live Blog

Highlights

    21:38 (IST)28 Jul 2019
    बुल्स ने जीता मुकाबला

    बेहद करीबी मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने पवन सेहरवात के कमाल रेडिंग के दम पर 30-26 से इस मुकाबले को जीत लिया है।

    21:18 (IST)28 Jul 2019
    10 मिनट का खेल और बचा

    10 मिनट का खेल और बचा है जबकि मुंबा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 20-1 की बढ़त बना रखी है। बेंगलुरू को करनी होगी दमदार वापसी।

    21:02 (IST)28 Jul 2019
    बेंगलुरू का जलवा

    पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो चुका है और इस हाफ में रोमांचक जंग देखने को मिली। हालांकि इस हाफ में 13-11 से बेंगलुरू की टीम आगे है।

    20:58 (IST)28 Jul 2019
    कमाल का चल रहा मुकाबला

    करीब 18 मिनट का खेल हो चुका है लेकिन कभी मुंबा आगे चल रही है तो कभी बंगलुरू की टीम आगे हो रही है। मौजूदा स्कोर अभी 11-10 का है। 

    20:48 (IST)28 Jul 2019
    फजल आउट

    पवन सहरावत ने 7वें मिनट में मुंबा के कप्तान फजल को आउट कर दिया है। बुल्स ने कमाल की वापसी करते हुए अब  3-3 अंको की बराबरी कर ली है।

    20:38 (IST)28 Jul 2019
    बुल्स का खुला खाता

    पहली रेड अभिषेक लेकर आए थे और इसमें बुल्स ने अपना खाता खोल लिया है। मुंबा अपने डिफेंस के लिए जानी जाती है। 

    20:29 (IST)28 Jul 2019
    हरियाणा को मिली निराशा

    इस मैच में दिल्ली की टीम ने एक तरफा मैच में 41-21 के अंतर से मैच जीत लिया है। दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक। हरिय़ाणा का निराशाजनक प्रदर्शन।

    20:19 (IST)28 Jul 2019
    दोगुना है फासला

    इस मैच में केवल 5 मिनट का खेल बचा है लेकिन दिल्ली की टीम ने लगभग दो गुना बढत बना रखी है। 36-19 से आगे चल रही है दिल्ली।

    20:03 (IST)28 Jul 2019
    ऑलआउट हुई हरियाणा

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ था और इसके तीसरे ही मिमट में हरियाणा की टीम ऑलआउट हो गई है। दिल्ली अब 22-12 से आगे है।

    19:53 (IST)28 Jul 2019
    पहला हाफ रहा रोमांचक

    पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में 15-10 की बढ़त बना रखी है। 

    19:41 (IST)28 Jul 2019
    नरवाल का शानदार टैकल

    खेल के 10वें मिनट में दिल्ली के जोगिंदर नरवाल ने कमाल का डिफेंस किया और दिल्ली अभी 9-6 से आगे है।

    19:33 (IST)28 Jul 2019
    दिल्ली की कमाल शुरुआत

    तीन मिनट का खेल हो चुका है और दिल्ली ने कमाल की शुरुआत करते हुए 3 अंको की बढ़त बना रखी है। अभी का स्कोर 4-1 है।

    19:30 (IST)28 Jul 2019
    हरियाणा ने जीता टॉस

    इस मैच में टॉस हरियाणा ने जीता और पहली रेड के लिए दिल्ली को बुलाया है। मुकाबला अब शुरू हो गया है।

    19:23 (IST)28 Jul 2019
    दर्शकों में गजब का उत्साह

    हरियाणा और दिल्ली के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अब मैदान में आ गई हैं।

    19:13 (IST)28 Jul 2019
    दिल्ली को दिखाना होगा दम

    इस सीजन दिल्ली ने अपने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की थी और आखिरी वक्त पर एक अंक लेकर जीत ली थी। वहीं, हरियाणा भी अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।