प्रो कबड्डी लीग में रविवार को दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की। वहीं, दूसरा मैच बेंगलुरू और यू मुंबा के बीच हुआ, जिसमें मुंबा ने 4 प्वाइंट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में पवन सेहरवात ने कमाल का प्रदर्शन किया और बुल्स को 30-26 यानी कि 4 प्वाइंट से जीत दिला दी है। मुंबा को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है।
बेहद करीबी मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने पवन सेहरवात के कमाल रेडिंग के दम पर 30-26 से इस मुकाबले को जीत लिया है।
10 मिनट का खेल और बचा है जबकि मुंबा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 20-1 की बढ़त बना रखी है। बेंगलुरू को करनी होगी दमदार वापसी।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो चुका है और इस हाफ में रोमांचक जंग देखने को मिली। हालांकि इस हाफ में 13-11 से बेंगलुरू की टीम आगे है।
करीब 18 मिनट का खेल हो चुका है लेकिन कभी मुंबा आगे चल रही है तो कभी बंगलुरू की टीम आगे हो रही है। मौजूदा स्कोर अभी 11-10 का है।
पवन सहरावत ने 7वें मिनट में मुंबा के कप्तान फजल को आउट कर दिया है। बुल्स ने कमाल की वापसी करते हुए अब 3-3 अंको की बराबरी कर ली है।
पहली रेड अभिषेक लेकर आए थे और इसमें बुल्स ने अपना खाता खोल लिया है। मुंबा अपने डिफेंस के लिए जानी जाती है।
इस मैच में दिल्ली की टीम ने एक तरफा मैच में 41-21 के अंतर से मैच जीत लिया है। दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक। हरिय़ाणा का निराशाजनक प्रदर्शन।
इस मैच में केवल 5 मिनट का खेल बचा है लेकिन दिल्ली की टीम ने लगभग दो गुना बढत बना रखी है। 36-19 से आगे चल रही है दिल्ली।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ था और इसके तीसरे ही मिमट में हरियाणा की टीम ऑलआउट हो गई है। दिल्ली अब 22-12 से आगे है।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में 15-10 की बढ़त बना रखी है।
खेल के 10वें मिनट में दिल्ली के जोगिंदर नरवाल ने कमाल का डिफेंस किया और दिल्ली अभी 9-6 से आगे है।
तीन मिनट का खेल हो चुका है और दिल्ली ने कमाल की शुरुआत करते हुए 3 अंको की बढ़त बना रखी है। अभी का स्कोर 4-1 है।
इस मैच में टॉस हरियाणा ने जीता और पहली रेड के लिए दिल्ली को बुलाया है। मुकाबला अब शुरू हो गया है।
हरियाणा और दिल्ली के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अब मैदान में आ गई हैं।
इस सीजन दिल्ली ने अपने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की थी और आखिरी वक्त पर एक अंक लेकर जीत ली थी। वहीं, हरियाणा भी अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।