दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच रविवार को प्रो कबड्डी लीग में एक अहम मुकाबला खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहे इस मुकाबले को दिल्ली ने 34-30 से अपने नाम किया। दिल्ली की ओर से एक बार फिर नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। नवीन कुमार ने इस सीजन का अपना 13वा सुपरटैन पूरा किया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली 20-9 से आगे थी। वहीं दूसरे हाफ में गुजरात को दूसरी बार ऑल आउट कर दिल्ली ने अपनी बढ़त को बरकार रखा। गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ के दौरान शानदार वापसी करते हुए दिल्ली को कड़ी चुनौती पेश की। इस दौरान रोहित गुलिया ने अपना सुपर टैन भी पूरा किया।


श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहे इस मुकाबले को दिल्ली ने 34-30 से अपने नाम किया। दिल्ली की ओर से एक बार फिर नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। नवीन कुमार ने इस सीजन का अपना 13वा सुपरटैन पूरा किया।
गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ के दौरान शानदार वापसी करते हुए दिल्ली को कड़ी चुनौती पेश की। इस दौरान रोहित गुलिया ने अपना सुपर टैन भी पूरा किया।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली 20-9 से आगे थी। वहीं दूसरे हाफ में गुजरात को दूसरी बार ऑल आउट कर दिल्ली ने अपनी बढ़त को बरकार रखा।
दबंग दिल्ली 8 प्वॉइंट्स से मैच को लीड कर रही है। वहीं गुजरात की कोशिश पहले हाफ से पहले वापसी करने की होगी। रोहित गुलिया टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
नवीन एक्सप्रेस ने दिल्ली को दमदार शुरुआत दिलाने का काम किया है। पहले 10 मिनट में दिल्ली की टीम 10 अंकों से आगे चल रही है।