बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 5 अगस्त 2022 को आयोजकों के लिए शर्मसार करने वाली एक घटना हुई। जिस हॉल में कुश्ती के मुकाबले चल रहे थे, वहां छत से एक स्पीकर गिर पड़ा। यह घटना दीपक पूनिया के मैच के तुरंत बाद घटी। हॉल की छत से ‘ऑडियो’ उपकरण गिरने के कारण पहला सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद मुकाबले रोक दिए गए। दर्शकों को हॉल से निकलने के लिए कहा गया। प्रशंसकों और अधिकारियों को सुरक्षा जांच के लिए परिसर खाली करने को कहा गया। इस कारण कुश्ती प्रतिस्पर्धा के शुरुआती दिन ही अव्यवस्था और अफरा-तफरी दिखी। दो घंटे 10 मिनट बाद दोबारा मुकाबले शुरू हुए।
स्पीकर गिरने के कारण सुबह का सत्र (स्थानीय समयानुसार) दो से ज्यादा घंटे तक रोकना पड़ा। एक सुरक्षा अधिकारी तथा एक भारतीय, स्कॉटिश और पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एक ‘स्पीकर’ हॉल की छत से गिर गया था। इस कारण इतनी देर तक मुकाबले रोकने पड़े। स्थानीय समयानुसार सत्र सुबह 11:22 बजे रोका गया। फिर घोषणा हुई कि मुकाबले 12:15 बजे शुरू होंगे। हालांकि, उस समय मुकाबले नहीं शुरू हो पाए। इस तरह सत्र दोबारा शुरू करने का समय तीन बार बदलना पड़ा। स्थानीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे मुकाबले शुरू हुए।
जिस हॉल में कुश्ती के मुकाबले चल रहे थे, वहां पर तैनात राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘हम सुन रहे हैं कि एक ‘स्पीकर’ गिर गया था। सुरक्षा जांच के लिए हर किसी को हॉल खाली करने के लिए कह दिया गया।’ एक भारतीय अधिकारी ने कहा, ‘हम ‘वॉर्म-अप’ क्षेत्र में हैं। हमने सुना कि एक ‘स्पीकर’ मैट (खेल क्षेत्र) के करीब गिर गया था।’
पाकिस्तानी टीम का एक पदाधिकारी भी घटना के समय हॉल के अंदर था। उन्होंने बताया, ‘मैं इसे देख नहीं सका, लेकिन कुछ चीज नीचे गिरी थी। उन्होंने कहा कि यह एक ‘स्पीकर’ था और हमें बाहर आना पड़ा।’ मुकाबला स्थल के अंदर मौजूद हर किसी ने इस घटना पर चुप्पी साधे रखी कि आखिर हुआ क्या था। दर्शक ‘कॉरिडोर’ में इंतजार करते दिखे और मुकाबला शुरू होने के समय को लेकर स्पष्टता चाह रहे थे।
कुश्ती के मुकाबलों का दोबारा सत्र शुरू होने से पहले एक प्रशंसक इदंरपाल ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘हम यहां एक घंटे से ज्यादा समय से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकाबले जल्द शुरू होंगे, लेकिन हमें अब तक सही समय पता नहीं चला है।’ बता दें कि सत्र रुकने से पहले नौ मुकाबले हुए थे। स्वर्ण पदक के दावेदार बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने आसानी से अपने वर्ग में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी।
बजरंग, दीपक, अंशु और साक्षी फाइनल में
कुश्ती में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, साक्षी मलिक, अंशु मलिक फाइनल में पहुंच चुकी हैं। मोहित ग्रेवाल को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। दिव्या काकरन क्वार्टर फाइनल में हार गईं, लेकिन वह रेपचेज राउंड-2 में जीत गईं। इस तरह वह अब भी मेडल की रेस में बनी हुईं हैं।