कॉमनवेल्थ गेम्स में सोमवार (नौ अप्रैल) को भारतीय निशानेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। पुरुष वर्ग में जहां 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में जीतू राय और ओम मिथरवाल ने विश्व पटल पर भारत का परमच लहराया। वहीं, महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफ शूटिंग में मेहुली घोष और अपूर्वी चंदेला ने तिरंगे का मान बढ़ाया। मेहुली ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया, जबकि अपूर्वी ने कांस्य पर कब्जा जमाया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहे हैं। पांचवें दिन एयर पिस्टल में भारत के लिए अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। बेलमॉन्ट शूटिंग सेंटर में रविवार को इससे पहले महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटीशन में देश की मनु भाकर ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। अंतिम शॉट में उन्होंने 10.4 अंक हासिल कर सोना अपने नाम किया था।

https://twitter.com/gopalma39668081/status/983193433744457728

वहीं, हिना सिद्धू ने रजत पदक अपने नाम किया था। मनु की जीत के साथ भारत की झोली में छठा स्वर्ण पदक आया था। वह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल किए थे, जबकि हिना ने 234 अंक अपने खाते में बटोरे थे।

सोमवार (नौ अप्रैल) को 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता। जीतू का स्कोर 235.1 था। शूटिंग में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है, जबकि सभी खेलों में मिलाकर यह देश के लिए आठवां स्वर्ण पदक था। जीतू के अलावा ओम मिथरवाल ने इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

चौथे दिन पुरुष वर्ग की शूटिंग में देश के खाते में एक मेडल आया था। रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य हासिल किया था। यह प्रतियोगिता बेलमॉन्ट शूटिंग सेंटर में हुई थी, जिसमें दीपक कुमार पदक जीतते-जीतते रह गए थे। छठे पायदान से ही उन्हें संतोष करना पड़ा था।

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 17 पदक मिल चुके हैं। देश को सबसे अधिक पदक भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) से मिले हैं। खेलों के पहले वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने रजत पदक जीता था। फिर जीतू राय ने निशानेबाजी में स्वर्ण हासिल किया।