CWC Super League: बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले श्रीलंका को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वह पहली बार लंकाई टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रहा है। साथ ही वह आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men’s Cricket World Cup Super League) में पहले स्थान पर पहुंच गया है। पॉइंट टेबल में टीम इंडिया फिलहाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी पीछे है।

भारतीय टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उसके 29 अंक है। बांग्लादेश पहले, इंग्लैंड दूसरे, पाकिस्तान तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें, अफगानिस्तान छठे, वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें टॉप-10 से बाहर है। अफ्रीकी टीम 11वें और लंकाई टीम 12वें पायदान पर है। भारत टीम आखिरी वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट टेबल:

नंबरटीममैचजीतहारअंकनेटरनरेट
1बांग्लादेश853500.285
2इंग्लैंड945400.468
3पाकिस्तान642400.422
4ऑस्ट्रेलिया642400.347
5न्यूजीलैंड330302.352
6अफगानिस्तान330300.527
7वेस्टइंडीज63330-0.876
8भारत63329-0.252
9जिम्बाब्वे31210-0.741
10आयरलैंड61510-1.076
11दक्षिण अफ्रीका3129-0.080
12श्रीलंका505-2-0.706
13नीदरलैंड

क्या है आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग?
यह लीग 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बहुत अहम है। यह 30 जुलाई 2020 से शुरू हुई है और 31 मार्च 2023 तक चलनी है। आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men’s Cricket World Cup Super League) यह तय करने में मदद करेगी कि कौन-कौन सी टीमें 2023 आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है।

क्या हैं टूर्नामेंट के नियम?
मेजबान होने के नाते भारत इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही क्वालिफाई कर चुका है। उसके अलावा आईसीसी रैंकिंग की टॉप-7 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। नीचे की पांच टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक राउंड में कुल 24 एकदिवसीय मैच खेलेंगी। एक जीत पर 10 अंक मिलेंगे। टाई होने, नतीजा नहीं निकलने या रद्द होने पर 5 अंक मिलेंगे। हारने पर एक भी अंक नहीं मिलेगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में 9 फरवरी से 26 मार्च तक खेला जाएगा।