IPL 2021, CSK vs RR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां मुकाबला आज यानी 19 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच है। दोनों ही टीमों ने अब तक अपने 2-2 मैच में से एक में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीते हैं। चेन्नई ने 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं, राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी।
IPL 2021, CSK vs RR Live Cricket Score Online: यहां जानिए चेन्नई और राजस्थान के मैच से जुड़े अपडेट्स
हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल 2020 में चेन्नई को लीग चरण के अपने दोनों मुकाबलों में राजस्थान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों संग उतरी हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
राजस्थान रॉयल्स: मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
वानखेड़े स्टेडियम में अब तक पावर प्ले में 16 विकेट गिरे हैं। इसमें से 15 विकेट तेज गेंदबाजों के हिस्से में आए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं।इनमें से चेन्नई ने 14 में जीत हासिल की है। राजस्थान सिर्फ 9 मैच ही अपने नाम कर पाई है।
साल 2015 के बाद से चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 8 मैच हुए हैं। इनमें से दोनों ने 4-4 जीते हैं। पिछले पांच मैच में राजस्थान ने तीन और चेन्नई ने दो मैच में जीत हासिल की है। संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल 2020 में लीग चरण के दोनों मुकाबले राजस्थान ने जीते थे। चेन्नई सुपरकिंग्स का पिछले साल प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान आईपीएल 2021 में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। वह पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। ऐसे में मौका मिलने पर इस मैच में वह आईपीएल 2021 में अपना खाता खोलना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए इससे भी अहम बात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतना होगी।
जोस बटलर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पांच पारियों में 72 के औसत और 152.11 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। क्रिस मॉरिस ने फाफ डुप्लेसिस को टी20 क्रिकेट में 36 गेंद फेंकी हैं और चार बार पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान फॉफ डुप्लेसिस ने 49 बनाने हैं। सुरेश रैना अगर इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो वे इंडियन प्रीमियर लीग में 200 छक्के लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
साल 2015 के बाद से चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 8 मैच हुए हैं। इनमें से दोनों ने 4-4 जीते हैं। पिछले पांच मैच में राजस्थान ने तीन और चेन्नई ने दो मैच में जीत हासिल की है। संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल 2020 में लीग चरण के दोनों मुकाबले राजस्थान ने जीते थे। चेन्नई सुपरकिंग्स का पिछले साल प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
राजस्थान के पास बेहतरीन युवा गेंदबाज हैं। चेतन साकरिया और राहुल तेवतिया अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं जयदेव उनादकट ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में चेन्नई के बल्लेबाजों को ये युवा गेंदबाज परेशान कर सकते हैं।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था। ऐसे में राजस्थान के फैंस एक बार फिर उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला लंबे समय से शांत हैं। ऐसे में उनके फैंस उनसे उम्मीद करेंगे कि आज धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आए और कुछ रन बनाए।
रॉयल्स की सलामी बल्लेबाजी अबतक फ्लॉप रही है। मनन वोहरा तीनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं और बटलर भी पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाये हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
पिछले मैच में चेन्नई ने बेहतरीन बॉलिंग के बाद अपनी बैटिंग से भी कमाल दिखाया था। लेकिन रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता की बात है। पिछले मैच में संजू समेत उसके चोटी के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।
राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में उसका गेंदबाजी विभाग थोड़ा कमजोर है। इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं और राजस्थान की टीम को क्रिस मोरिस से ऑलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद है। मोरिस गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
चेन्नई ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था जबकि राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी। चेन्नई की तरफ से पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर पर एक बार फिर निगाहें होंगी। राजस्थान को चाहर की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।