IPL 2019 Cricket Score, CSK vs RCB: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग और विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल सीजन-12 के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई ने 7 विकेट से जीत हासिल कर इस लीग का आगाज कर दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।वहीं 6 स्पिनर गेंदबाजों के विकल्प के साथ उतरी एमएस धोनी की चेन्नई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 70 के स्कोर पर सिमेट दिया था।
इसके जवाब में उतरी सीएसके की टीम को भी आरसीबी के गेंदबाजों की धारदार गेंदों का सामना करना पड़ा लेकिन इस टीम ने 18वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया । इस लीग का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने अंदाज में किया है और अपने घरेलू मैदान पर शानदार जीत हासिल की है।
इस मुकाबले में हरभजन सिंह ने पहले आक्रामक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जिसमें कप्तान कोहली और डिविलियर्स का विकेट शामिल था। वहीं इसके बाद ताहिर और जडेजा की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 70 पर सिमट गई।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189310″ ]
चेन्नई की टीम ने 71 रनों के जवाब में 7 विकेट से इस मैच को जीतकर सीरीज में जीत से आगाज कर लिया है। आरसीबी के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है।
30 गेंद अभी बची है और सीएसके की टीम को जीत के लिए केवल 8 रनों की जरूरत है। केदार जाधव और रायडू की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
134 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम का स्कोर अब 52 रन पर पहुंच गया है। अब उसे जीत के लिए केवल 18 रनों की जरूरत है।
11 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। जीत से अब महज कुछ रन ही दूर है सीएसके की टीम।
40 के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा है। अच्छी लय में दिख रहे सुरेश रैना 19 रन बनाकर मोईन अली का शिकार हो गए हैं।
8वां ओवर लेकर मोईन अली आए थे और इस ओवर में उन्होंने दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 33 पर पहुंचा दिया है। आरसीबी को विकेट झटकना होगा।
7 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके के बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। आरसीबी को अगर इस मैच में पकड़ और मजबूत करनी है तो फिर लगातार विकेट झटकने होंगे।
4 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई की टीम ने 1 विकेट खोकर11 रन बना लिए हैं। जिस तरह से आरसीबी के गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं ये मैच किसी के भी पाले में जा सकता है।
अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चहल ने वाटसन को बोल्ड कर दिया है। वाटसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। 8 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा है।
71 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज वाटसन और रायडू उतरे थे। वहीं पहला ओवर चहल लेकर आए थे जो मेडन रहा।
आरसीबी की पूरी टीम 70 के स्कोर पर सिमट गई है। ऐसे में अब चेन्नई की टीम को जीत के लिए 71 रनों की जरूरत है। हरभजन-ताहिर को इस मैच में तीन-तीन सफलताएं मिली हैं।
70 के स्कोर पर आरसीबी को 9वां झटका लगा है। जडेजा ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 8 विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। पार्थिव अभी भी एक छोर से टिके हैं लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 6 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। पार्थिव पटेल और चहल से उम्मीद होगी कि वो इस पारी को 20 ओवर तक पूरा खेलें।
11 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के 6 विकेट वापस पवेलियन में जा चुके हैं। वहीं, टीम का स्कोर केवल 53 रन है। देखना होगा कि आखिर आरसीबी कितना लक्ष्य चेन्नई को देती है।
आरीसीबी की टीम ने 11वें ओवर में 5 विकेट खोकर 50 रन पूरे कर लिए हैं। चेन्नई के गेंदबाज शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।
इस मैच का 9वां ओवर लेकर सुरेश रैना आए हैं और इस ओवर में उन्होंने केवल 6 रन दिए। वहीं आरसीबी का स्कोर अब 45 पर पहुंच गया है। जबकि उसके 4 विकेट गिर चुके हैं।
आरसीबी को एक और विराट झटका लगा है और टीम के सबसे स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ये हरभजन सिंह की तीसरी सफलता है।
आरसीबी की खराब शुरुआत के बाद अब डिविलियर्स से उम्मीदें होंगी कि आखिर वो किस तरह से टीम को संभालते हैं।
अपने तीसरे और पारी के छठे ओवर में हरभजन सिंह ने दूसरा झटका आरसीबी को दे दिया है। मोईन अली 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 28 के स्कोर पर आरसीबी को ये दूसरा झटका लगा है।
कप्तान कोहली के आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और हरभजन के ओवर की अंतिम गेंद पर इस सीजन का पहला छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 22-1 पर पहुंच गया है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और कप्तान कोहली ने टीम का स्कोर 15 पर पहुंचा दिया है। आखिरी गेंद पर फ्री हिट मिला था जिसपर कोहली कोई रन नहीं बना सके।
इस सीजन कोहली-पार्थिव आरसीबी का आगाज कर रहे हैं। वहीं इस मैच में चेन्नई की तरफ से पहला ओवर लेकर चहर आए हैं। इस पहले ओवर में आरसीबी की टीम ने 5 रन बटोरे।
इस मैच में आरसीबी की तरफ से कप्तान कोहली पार्थिव पटेल के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। वहीं, डिविलियर्स और मोइन अली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसका खुलासा टॉस के वक्त विराट ने किया।
आईपीएल के इस पहले मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। देखना होगा कि आखिर विराट किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं।