MA Chidambaram Stadium Pitch Report, CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की पिच पर घरेलू टीम का रिकॉर्ड बेहतर है। चेन्नई सुपर किंग्स का लक्ष्य पिछले मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गई थी।
चेपक में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी परिस्थितियों में खेलने में मजा आएगा। अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे की बल्लेबाजी टीम के लिए बहुत बड़ी प्लस रही है। शिवम दुबे की हिटिंग भी शानदार रही है, लेकिन पेस बैटरी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा है। जाहिर है कि टीम को अपने पेस विभाग से महत्वपूर्ण योगदान की जरुरत है।
मौसम का पूर्वानुमान: दोपहर के समय हो सकती है थोड़ी बारिश
चेन्नई में यह इस सीजन का पहला दिन का खेल होगा। नतीजन दोनों कप्तानों को ओस की चिंता नहीं करनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं, लेकिन चेपक में पहले बल्लेबाजी करना निश्चित रूप से बुरा विकल्प नहीं होगा। दोपहर के समय थोड़ी बारिश से खेल बाधित हो सकता है, लेकिन पूर्वानुमान में बारिश के कारण मैच रद्द होने की आशंका नहीं जताई गई है।
IPL 2023: पढ़ें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
स्पिनर्स का साथ देती है चेपक की पिच
चेन्नई की पिच ने हमेशा स्पिनर्स का साथ दिया है और यहां बल्लेबाजी कठिन रहा है। हालांकि, शुरुआती दो मैचों में बल्लेबाजों ने बीच के ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इसी मैदान पर खेले गए पिछले मैच में धीमी गति के गेंदबाजों का दबदबा रहा था। इस मैच में भी पिच की ऐसी ही प्रकृति की उम्मीद की जा सकती है।
टॉस जीतने वाला कप्तान चुन सकता है बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दोपहर में मुकाबला होना है। हम सूखी पिच की उम्मीद कर सकते हैं। पिच शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो सकती है। मैच आगे बढ़ने पर खराब हो सकती है। ऐसे में यहां बल्लेबाजी करना कठिन काम होगा और स्कोरकार्ड पर कम स्कोर वाला मुकाबला दिख सकता है।
चेपक में इस सीजन अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं। उनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम एक मैच ही जीत पाई है। यहां आउटफील्ड काफी तेज है जबकि बाउंड्री भी उतनी लंबी नहीं है। दोनों कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकते हैं।