IPL 2021 Final Match, Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं।
कोलकाता आखिरी बार 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। चेन्नई अगर आज जीती तो यह उसका खिताबी चौका होगा। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पहले गेम में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ हार के साथ अपनी यात्रा शुरू की।
KKR Vs CSK IPL 2021 Final: यहां देखिए पूरे मैच का लाइव स्कोर
उसके बाद लगातार 5 गेम जीते। उन्होंने भारत में अपने 7 में से 5 मैच जीते। वह पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
उन्होंने यूएई लेग में चरण में भी अपने पहले 4 गेम जीते, लेकिन आखिरी 3 मैच हार गए। अंततः लीग चरण के बाद पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर रहे। क्वालिफायर वन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
IPL 2021 Final, CSK vs KKR Live Match Streaming: कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल 2021 के फाइनल तक की राह फेयरीटेल जैसी है। उन्हें भारत में अपने पहले 7 में से 5 मैच में हार झेलनी पड़ी। यूएई लेग शुरू होने से पहले अंक तालिका में वह सातवें नंबर पर थे। फिर यूएई लेग केकेआर के लिए ड्रीम रन साबित हुई। उन्होंने अपने 7 में अगले 5 गेम जीते और सभी टीमों के बीच सर्वश्रेष्ठ नेट रनरेट के साथ प्लेऑफ में पहुंच गए।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
सीएसके बनाम केकेआर ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर-1:
कप्तान: फाफ डु प्लेसिस। उपकप्तान: शाकिब अल हसन। विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी। ऑलराउंडर: मोईन अली, शाकिब अल हसन। गेंदबाज: दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
सीएसके बनाम केकेआर ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर-2:
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़। उपकप्तान: वेंकटेश अय्यर। विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी। ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में सीएसके ने एमएस धोनी की अगुआई में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें आज बिना किसी बदलाव के उतरी हैं। आंद्रे रसेल और सुरेश रैना आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
आईपीएल के पिछले 13 सीजनों में से 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैंपियन बनी है। वहीं दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी यह खिताब अपने नाम किया है। सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। केकेआर ने 2012 और 2014 में दोनों बार गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल की चमचाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले 24 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 16 बार चेन्नई को जीत मिली है और कोलकाता सिर्फ 8 बार ही जीत पाई है। इसके अलावा 2019 से अब तक पिछले 6 मुकाबलों में से 5 बार सीएसके ने केकेआर को मात दी है। यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में सीएसके का पलड़ा केकेआर पर भारी है।
आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में सभी केकेआर फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आंद्रे रसेल आज का मुकाबला खेलेंगे या नहीं। दरअसल पिछले कई मैचों से कैरेबियाई स्टार इंजरी के चलते बाहर है। वहीं इस खिताबी और सबसे अहम मुकाबले में वे खेलेंगे या नहीं इस पर कोलकाता के हर फैन की नजर बनी हुई।
पिछले तीन मुकाबलों से बाहर चल रहे सुरेश रैना को फाइनल मुकाबले में भी टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। उनकी जगह टीम में शामिल रॉबिन उथप्पा ने जिस तरह पिछले मुकाबले में खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसे देखते हुए आज उनका अंतिम-11 में खेलना तय माना जा रहा है।
