टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जबसे रिटायरमेंट लिया तबसे ऐसी खबरें आती रहती है कि यह दिग्गज खिलाड़ी राजनीति में उतर सकता है। इसे लेकर अब तक कोई पुख्ता खबर तो सामना नहीं आई है लेकिन धोनी का चहेता खिलाड़ी जरूर राजनीति में नई पारी के लिए तैयार हो गया है। हम बात कर रहे हैं अंबाती रायुडू की जिन्होंने हाल ही आईपीएल को अलविदा कहा है।

रायुडू आंध्रा प्रदेश के सीएम से मिले

रायुडू हाल ही में आंध्रा प्रदेश के मुख्य मंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से दो बार मिले हैं। वाईएस जगन वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष भी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रायुडू अगले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी के लिए चुनाव में उतर सकते हैं। कई राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रायुडू को पुन्नूर और गंटूर इलाके से चुनाव लड़ा चाहिए।

रायुडू कई मौकों पर आंध्रा के सीएम की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने हाल में ही में कहा था, ‘सीएम जगन मोहम रेड्डी उन युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो कि राजनीति से जुड़ना चाहते हैं। वह पूरे प्रदेश की तरक्की के बारे में सोच रहे हैं।’

अमेरिकी मेजर क्रिकेट लीग में खेलेंगे रायुडू

अब वो 2023 मेजर क्रिकेट लीग (अमेरिकी टी20 लीग) में टेक्सस सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मेजर क्रिकेट लीग के लिए टेक्सास सुपर किग्स ने अंबाती रायुडू को अपने साथ जोड़ा है जहां उन्हें सीएसके टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी साथ मिलेगा। टेक्सास सुपर किंग्स ने सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपने साथ इस सीजन के लिए जोड़ा है। इस टीम ने अपने साथ ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर और गेराल्ड कोएट्जी को भी जोड़ा है।