चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा राज खुल गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन ने उनके इस राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने इसमें बताया है कि माही आखिर इतने कूल कैसे रह लेते हैं। आपको बता दें धोनी क्रिकेट जगत में अपने कूल अंदाज के लिए शुरू से जाने जाते हैं।
यही कारण है कि जब वह भारतीय टीम के कप्तान थे, तो फैंस और क्रिकेट दिग्गज उन्हें कैप्टन कूल कहते थे। कठिन से कठिन परिस्थितियों और दबाव के हालात से उन्हें अच्छे से निपटना आता है। सब लोग उनकी इसी खूबी की तारीफ तो करते हैं मगर अधिकतर लोग नहीं जानते कि इसके पीछे का राज क्या है?
आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इसी सवाल का जवाब देते हुए धोनी का राज खोला है। उन्होंने कहा है, “मैच के बाद हमें धोनी अधिक नजर नहीं आते हैं। वह लंच और ब्रेकफास्ट के दौरान भी ज्यादा नहीं दिखते। उन्हें अपनी नींद बेहद प्यारी है। माही जैसे खिलाड़ी के साथ खेलना किसी विशेषाधिकार से कम नहीं है। उनके लिए चेन्नई की ओर से खेलने बहुत मायने रखता है।”
धोनी की तारीफ में साथी खिलाड़ी आगे बोले, “मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर खुश होता हूं। वह कमाल के खिलाड़ी हैं। वह हर किस्म की पिच पर बल्लेबाजी कर लेते हैं। हर तरह के गेंदबाजों का सामना भी करना उनके लिए आसान हैं। वह दबाव में भी बिल्कुल कूल रहते हैं।”
याद दिला दें कि आईपीएल में चेन्नई की टीम प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर चल रही है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें छह में टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि दो में धोनी के धुरंधरों को हार का स्वाद चखना पड़ा। सीएसके के पास इस सूची में फिलहाल 12 अंक हैं।