दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन में टैक्स चोरी के मामले में 1.9 करोड़ यूरो (2.2 करोड़ डॉलर) का भुगतान कर मामले को सुलझा लिया है। रोनाल्डो के अभियोजक ने कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और कर अधिकारियों के बीच हुए इस करार के बाद वह दो साल की जेल की सजा से भी बच जाएंगे। स्पेन में दो साल की सजा पाने वाले अहिंसक अपराधों में पहली बार के अपराधियों को आम तौर पर सजा नहीं दी जाती। इस मामले में रोनाल्डो पिछले साल जुलाई में अदालत के समक्ष पेश भी हुए थे। स्पेन के अधिकारियों ने 2014 में उन पर कर अदा करने में हेरा-फेरी का आरोप लगाया था।
इटली के जुवेंतस क्लब ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 12.32 करोड़ डॉलर में अपने साथ जोड़ा है। रियल मैड्रिड-जुवेंतस दोनों क्लबों के बीच ट्रांसफर पर समझौता 12.32 करोड़ डॉलर पर हुआ है। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीतने वाले रोनाल्डो ने जुवेंतस के साथ चार साल कार करार किया है। ऐसे में वह 30 जून, 2022 तक क्लब में शामिल रहेंगे।
बता दें कि रोनाल्डो ने 2009 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियल मैड्रिड को 80 मिलियन पाउंड की भारी रकम पर जॉइन किया था। उन्होंने इस क्लब के लिए सबसे ज्यादा 451 गोल किए हैं। स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड ने दो ला लीगा और चार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते हैं।