सउदी प्रो लीग फुटबॉल में अल नस्र के लिये खेलते हुए कथित तौर पर अश्लील इशारे करने की वजह से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक मैच के लिये निलंबित कर दिये गए हैं। अल नासर ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी अल शबाब को रविवार को 3-2 से हराया जिसके बाद रोनाल्डो ने विरोधी टीम के समर्थकों को देखकर अभद्र इशारे किये।
रोनाल्डो ने किया था अभद्र इशारा
दर्शक उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के नाम से ‘ मेसी मेसी’ के नारे लगा रहे थे। इसके बाद रोनाल्डो ने उनकी ओर देखते हुए ऐसा इशारा किया जिसे देखकर न तो लिखा सकता है न उसकी वीडियो शेयर की जा सकती है। इस्लामिक देश में इस तरह की हरकत करने की सजा मिलना स्वाभाविक ही थी। पहले से ही इसका अंदाजा लगाया गया था।
सउदी ने की निलंबन की घोषणा
सउदी अरब फुटबॉल महासंघ की अनुशासन और नैतिकता समिति ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को इस निलंबन की घोषणा की। अल नस्र को अगले मैच में अल हजम से खेलना है। रीयाल मैड्रिड और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्टार रोनाल्डो को करीब पांच हजार डॉलर अल शबाब को और आधी राशि महासंघ को भी जुर्माने के तौर पर देनी होगी। इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती है।
रोनाल्डो दिसंबर 2022 में सऊदी अरब के इस क्लब से जुड़े थे। उन्हें रिकॉर्ड डील करके रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा था। वह सिर्फ अल नस्र ही नहीं बल्कि पूरी लीग के सबसे कामयाब खिलाड़ी थे। 2022 से अब तक उन्होंने लीग में अभी तक सर्वाधिक 22 गोल किए हैं। इनमें अल शबाब के खिलाफ पहले हाफ में पेनल्टी पर किया गया गोल भी शामिल है।