पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब दुनिया के सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गए हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर ने ऑस्ट्रेलिया-चेकोस्लोवाकिया के दिग्गज फुटबॉलर रहे जोसेफ बीकन को पीछे छोड़ दिया है। रोनाल्डो के नाम अब 807 पेशेवर गोल हो गए हैं जबकि बीकन ने 805 गोल पेशेवर फुटबॉल में किए थे।

शनिवार को खेले गए प्रीमियर लीग के मुकाबले में टॉटनहम के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12वें मिनट में अपने करियर का 805वां गोल दागा। फिर 38वें मिनट में रोनाल्डो ने जादोन सांचो के क्रॉस को गोल में तब्दील कर अपना 806वां पेशेवर गोल किया। इसके बाद स्टार स्ट्राइकर ने 81वें मिनट में गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की और अपना 807वां गोल दागा।

क्लब करियर में लगाईं 49 हैट्रिक

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब करियर की यह 49वीं और ओवरऑल 59वीं हैट्रिक है। उनसे पीछे लियोनल मेस्सी की 55 हैट्रिक हैं। रोनाल्डो प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज फुटबॉलर भी बने। उनसे पहले टेडी शेरिंघम ने 2003 में 37 साल और 146 दिन की उम्र में ऐसा किया था जबकि रोनाल्डो ने 37 साल और 35 दिन में हैट्रिक लगाई। रोनाल्डो के शानदार खेल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने होम गेम में 400 वीं जीत दर्ज की और टॉटनेहम को 3-2 से हराया।

जोसेफ बीकन ने अपने पूरे करियर में कुल 1089 मैच खेलते हुए 1813 गोल किए थे। उनसे आगे ऑलटाइम गोल के मामले में हंगरी के फुटबॉलर लाजोस टिची हैं। टिची ने 1301 मुकाबलों में 1912 गोल किए थे। बीकन की बात करें तो प्रोफेशनल फुटबॉल के 624 मुकाबलों में उन्होंने 805 गोल किए थे। रोनाल्डो 807 गोल करके अब बीकन से आगे निकल गए हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपनी राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल के लिए भी 184 मुकाबलों में 115 गोल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 196 मैचों में 84 और रियाल मैड्रिड के लिए 292 मुकाबलों में 311 गोल दागे हैं। वह पांच बार फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड बैलन डी ओर को भी जीत चुके हैं। चार बार रोनाल्डो को यूरोपियन गोल्डेन शूज का अवार्ड भी मिला है।