स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे कामयाब फुटबॉलर्स में शामिल हैं। बीते लगभग दो दशक में इस खिलाड़ी ने अपनी मेहनत से वह मुकाम हासिल किया जो कुछ ही खिलाड़ियों के हिस्से आता है। रोनाल्डो जिस भी टीम से खेले वहां उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। साथी खिलाड़ी उनके खेल के साथ-साथ फिटनेस से भी काफी प्रभावित रहे हैं। रोनाल्डो के साथ खेल चुके अर्थर मेलू ने इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

डाइट को लेकर बहुत सख्त हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

ब्राजील के रहने वाले मेलू रोनाल्डो के साथ युवेंट्स में खेला करते थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि रोनाल्डो को देखकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा। रोनाल्डो की फिटनेस की वजह है कि वह अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त है। वह किसी भी तरह डाइट में कोई लापरवाही नहीं करते। जिम से लेकर फुटबॉल ट्रेनिंग तक रोनाल्डो का पूरा शेड्यूल तय होता है।

रोनाल्डो बाकियों को भी करते थे प्रेरित

मेलू ने बताया कि रोनाल्डो दूसरों को भी अच्छी डाइट लेने के लिए प्रेरित करते हैं। मेलू ने बताया, ‘एक एथलीट के तौर पर रोनाल्डो शानदार हैं। वह हर रोज खुद में सुधार करने की कोशिश करते हैं। मुझे याद है जब हम युवेंट्स के डाइनिंग रूम होते थे तब वह हमारी खाने की प्लेट देखकर हंसा करते थे कि हम क्या खा रहे हैं। वह बहुत प्रोफेशनल हैं। मैंने किसी को भी ऐसा नहीं देखा। इसीलिए वह सबसे अलग हैं। ‘

हाल ही में कायम किया था नया रिकॉर्ड

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुछ दिन पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रोनाल्डो ने 20 जून को पुर्तगाल के लिए अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। आइसलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस खास मुकाम हासिल करने वाले रोनाल्डो ने विजयी गोल दागते हुए इस खुशी का जश्न खास अंदाज में मनाया।