Cristiano Ronaldo Saudi Arabia hotel: फुटबॉल क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) के साथ सालाना 200 मिलियन यूरो यानी लगभग 1800 करोड़ रुपये के डील के बाद पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पिछले हफ्ते सऊदी अरब पहुंच गए। रियाद में स्थित किंगडम टावर (Kingdom Tower) में रहने के लिए व्यवस्था की गई है। यह देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस आलीशान सुईट की कीमत की जानकारी होटल के वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। इसे निजी तौर पर बुक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक महीने बाद जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) होटल छोड़कर जाएंगे तो 250,000 पाउंड यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा का बिल आएगा। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर के लिए भारतीय खाने का भी इंतजाम होगा।

Cristiano Ronaldo | Cristiano Ronaldo Suite | Cristiano Ronaldo Hotel
फोर सेशन होटल किंगडम टावर

सुईट में 17 कमरे हैं

फोर सेशन होटल किंगडम टावर के जिस दो मंजिले सुईट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo) के रहने की व्यवस्था की गई है, उसमें 17 कमरे हैं। यहां वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) और अपने पांच बच्चे समेत अन्य लोगों के साथ रहेंगे। होटल के अनुसार यह दो मंजीला सुईट 48वें और 50वें फ्लोर पर है। इसमें लिविंग रूम प्राइवेट ऑफिस, डायनिंग रूम और मीडिया रूम है। दिग्गज फुटबॉलर घर तलाश रहा है और एक महीने बाद वहां शिफ्ट हो जाएगा।

रोनाल्डो के साथ फोटो नहीं ले पाएगा स्टाफ

जानकारी के अनुसार होटल के स्टाफ को क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के साथ फोटो लेने से मना किया गया है। यह होटल एक मॉल के भीतर स्थित है, जिसमें लुई वुइटन जैसी लक्जरी दुकानें हैं। इसके अलावा टेनिस कोर्ट और स्पा भी है। इस 5 स्टार होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo) के लिए भारत, चीन, जापान और मिडिल ईस्ट के कुछ जायकेदार व्यंजनों की व्यवस्था होगी।